आर्थिक परेशानी को दूर भगाना है तो आजमाएं ये टोटके, जरूर मिलेगा फायदा

0

कई बार कड़ी मेहनत करने के बाद भी लोगों की आर्थिक परेशानियां कम नहीं होती, ऐसे में लोग परेशान रहने लगते हैं और उन्हें कुछ समझ नहीं आता कि आखिर किया क्या जाए. ऐसे में ज्योतिष का सहारा लेने से आपकी परेशानी काफी हद तक कम हो सकती है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ टोटकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी आर्थिक तंगी को कुछ ही दिनों में दूर कर देंगे और आप मालामाल हो जाएंगे. कुछ लोग टोटकों का गलत मतलब निकालते हैं जबकि ये एक सात्विक उपाय होता है.

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शारीरिक दोष, वास्तु दोष और कर्म दोष से दुर्भाग्य का निर्माण होता है, इसलिए जरूरी है कि शरीर के सभी छिद्रों को अच्छे से जल द्वारा धोएं. शौचालय और स्नानघर का वास्तु सुधारें. इसके साथ ही ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे आपको बाद में पछताना पड़े. साथ ही पूजा वाली जगह पर बांस से बनी हुई अगरबत्तियां न जलाएं. क्योंकि बांस के जलने से दुर्भाग्य पैदा होता है. इसलिए ऐसी अगरबत्ती का इस्तेमाल करें जिसमें लकड़ी का प्रयोग किया गया हो या फिर धूप बत्ती का इस्तेमाल करें.

पक्षियों को न करें कैद

इसके अलावा अगर आपने अपने घर में पिंजरे में पक्षियों को कैद कर रखा है जो उन्हें तुरंत आजाद कर दें. ऐसा करने से आपके ऊपर जितना भी कर्जा होगा चंद दिनों में समाप्त हो जाएगा. वहीं अगर आपने अपने घर में पिंजरे में किसी पंक्षी को कैद किया है तो आप कर्ज में डूबते चले जाएंगे.

धन के नुकसान से बचें

यदि आपका बेवजह धन का नुकसान हो रहा है, या धन चोरी हो रहा है तो रोजाना सुबह नीम की लकड़ी से दातून करें. साथ ही रात के वक्त किचन में झूठे बर्तन न रखें. उत्तर दिशा में बैठकर भोजना करना शुभ माना जाता है. साथ ही भोजन की थाली में भूल से भी हाथ न धोएं.