Friday, November 22, 2024
spot_img

आई जी बिलासपुर पहुंचा महिला से मारपीट का मामला, कार्यवाही नहीं हुई तो होगा चुनाव बहिष्कार, गोंड आदिवासी समाज ने दी चेतावनी

जांजगीर जिला के पामगढ़ में महिला के साथ हुए मारपीट के मामले में अब तक आरक्षकों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे नाराज होकर गोंड आदिवासी समाज ने आईजी बिलासपुर को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि अगर दोनों आरक्षकों पर जल्द ही कार्यवाही नहीं हुई तो पूरा गोड आदिवासी समाज  चुनाव का बहिष्कार करेगा।

 


इसे भी देखें :-बिलासपुर में घर आए दोस्त की पत्नी को देखकर बिगड़ी नियत, नशीला पदार्थ मिलाकर किया गैंगरेप

 


भाजपा जनजाति मोर्चा के जिला महामंत्री विजय सिंह गोंड ने आईजी ऑफिस बिलासपुर पहुंचकर इस संबंध में ज्ञापन  सौंपा है।  इस दौरान उन्होंने कहा कि घटना को हुए 10 दिन से भी ज्यादा का समय हो चुका है इसके बावजूद दोनों आरक्षकों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है ,इससे समाज में आक्रोश फैला हुआ है। विजय सिंह गोंड ने कहा कि अगर जल्द ही दोनों आरक्षण को पर कार्यवाही नहीं हुई तो पूरा आदिवासी गोड समाज आगामी चुनाव का बहिष्कार करेगा। उन्होंने बताया कि उनके समाज की महिला के साथ जबरदस्ती दो आरक्षकों ने जाति सूचक गाली देते हुए मारपीट की थी, इसकी शिकायत में जांजगीर पुलिस अधीक्षक से की थी, इसके बावजूद अभी तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

 


इसे भी देखें :-CG: परिजनों ने डीजे बजाने से रोका, युवक ने लगाई फांसी, शादी बदला मातम में 

 


 

 


इसे भी देखें :-CG : शादीशुदा व्यक्ति आया था दूल्हा बनकर, जानकारी होते ही जमकर धुनाई, भागे बाराती, देखें विडियो


https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/woman-grazing-goat-in-pamgarh-assaulted-after-indecency-sp-office-reached-to-take-action-against-both-the-constables/

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles