मजदूरों को सीमा पार पहुंचाने, IG की जिम्मेदारी, सीएम ने दिए आदेश 

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाले मजदूरों के लिए व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी सभी रेंज आईजी को दी गयी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के सभी रेंजों के पुलिस महानिरीक्षकों से कहा है कि अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ से होकर जाने वाले मजदूरों के लिए भोजन-पानी और उन्हें राज्य की सीमा तक छोड़ने की व्यवस्था करें।

मुख्यमंत्री ने आईजी को खुद से बाहर निकलकर मजदूरों के खाने-’पीने सहित उनके लिए वाहन आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा है, ताकि वे सकुशल अपने घरों को पहुंच सकें।

मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर त्वरित अमल करते हुए रायपुर, अंबिकापुर और दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों के द्वारा मजदूरों के लिए भोजन-पानी सहित उन्हें उनके गंतव्य स्थानों में भेजने की समुचित कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Join WhatsApp

Join Now