Saturday, November 23, 2024
spot_img

पामगढ़ में अवैध ईंट भट्ठे को किया गया सील, खनिज विभाग और राजस्व विभाग ने की कार्यवाही 

जांजगीर जिला के पामगढ़ ग्राम पंचायत भुईगाव की गौचर जमीन में अवैध रूप से चल रहे ईंट भठ्ठे को खनिज और राजस्व विभाग की टीम ने सील कर दिया है| इसके खिलाफ लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी| जिसके इस भठ्ठे के खिलाफ कार्यवही की गई|

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भुईगांव में मोहन मनहर द्वारा फिक्स चिमनी ईंटभट्टा MBC विगत पांच वर्षो से बिना अनुमति के अवैध रूप से संचालित कर रहे थे, इस मामले को लेकर गांव के ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जांजगीर कलेक्टर आकाश छिकारा और डिप्टी सीएम अरुण साव से की थी, शिकायत में ग्रामीणों ने बताया था कि जहां पर ईंट भट्ठे का संचालन किया जा रहा हैं|  वह जमीन गौचर हैं|  जिस जमीन पर कब्जा किया गया हैं वह 10 एक्कड़ की जमीन हैं| ईंट भट्टा चलाने के लिए शासन से किसी प्रकार की अनुमति नहीं लिया गया हैं और न ही पर्यावरण से एनओसी लिया गया था| इसके साथ ही ईंट भट्टे के पास से गुजरी नाले की जमीन में कब्जा कर अवैध रूप से पिछले पांच वर्षो से ईंट भट्टा संचालित किया जा रहा था|  जिसकी रॉयल्टी खनिज विभाग से नहीं लिया गया, भुईगांव के ग्रामीण लगातार शिकायत करते आ रहे हैं मगर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई थी| इस खबर को मिडिया में आने के बाद प्रशासन हरकत में आई जिसके बाद शिकायत की जांच कलेक्टर आकाश छिकारा ने खनिज अधिकारी सहित राजस्व विभाग द्वारा जांच कराया गया| जांच में पाया गया कि ईंट भट्टा संचालक के पास पर्यावरण सहित खनिज विभाग का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देश पर ईंट भट्ठे पर सील करने की कार्रवाई की गई|

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles