नई दिल्ली : संकट से जूझ रही सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के पुनर्गठन के लिए सरकार की तरफ से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. गुरुवार दोपहर बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में अहम बैठक होगी. इस बैठक में बीएसएनएल के रिवाइवल प्लान पर चर्चा की जाएगी. बैठक की अण्ध्यक्षता मुख्य सचिव पीके मिश्रा करेंगे. पुनर्गठन पर अंतिम फैसला एमटीएनएन से बातचीत के बाद ही लिया जाएगा.