बिलासपुर में युवती को नौकरी दिलाने के बहाने घर बुलाकर एक व्यवसायी ने उससे दुष्कर्म किया। आरोपी धमकी देकर युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। उसके चंगुल से छूटकर युवती ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी व्यवसायी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, 23 वर्षीय युवती नौकरी की तलाश में थी। इसके लिए वह वेबसाइट पर नौकरी सर्च कर रही थी। इसी दौरान उसकी नजर सोशल मीडिया में जारी विज्ञापन पर पड़ी, जिसमें पत्थर और नग बेचने वाले मंगेश उर्फ योगेश वैद्य (42) का नाम लिखा था। विज्ञापन में पत्थर और नग पहनने पर रुके हुए काम पूरा होने का जिक्र था।
विज्ञापन देखकर युवती ने मंगेश के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। इस दौरान मंगेश ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा दिया और अपने घर पर बुलाया। वह रामा लाइफ सिटी में रहता है। बीते 14 जनवरी को युवती उससे मिलने के लिए उसके घर पहुंची। जहां पहले मंगेश ने उसकी राशि के अनुसार रत्न देने और नौकरी दिलाने के बहाने बातचीत करता रहा।
सकरी थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली इंटरनेट पर नौकरी की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उसकी नजर इंटरनेट पर राशि पत्थर और नग बेचने वाले मंगेश उर्फ योगेश वैद्य(42) निवासी रामा लाइफ सिटी के विज्ञापन पड़ी। उसने राशि पत्थर खरीदने के लिए संपर्क किया। बातचीत के दौरान मंगेश ने युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर मिलने के लिए बुलाया।
उसने युवती को अपनी बातों में उलझाकर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसने युवती को अपने घर में बंधक बना लिया। किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर युवती ने मामले की शिकायत सकरी थाने में की। इस पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपित को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।