बिलासपुर में ट्रक ने बाइक सवार छात्र और छात्रा को रौंदा, युवती की मौके पर ही मौत, युवक गंभीर रूप से घायल

0
45
बिलासपुर में शुक्रवार को UP की रहने वाली इंजीनियरिंग की एक छात्रा की मौत हो गई। वह अपने दोस्त के साथ बाइक पर घूमने के लिए निकली थी। इस दौरान ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी और सड़क पर गिरी छात्रा को कुचलते हुए निकल गई। हादसा कोनी थाना क्षेत्र में हुआ है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को तड़के करीब 4 बजे सूचना मिली कि नेशनल हाईवे पर सेंदरी के पास ट्रक ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी है। हादसे में एक युवती की मौत हो गई है और एक युवक गंभीर रूप से घायल है।
पुलिस मौके पर पहुंची तो चालक ट्रक छोड़कर भाग चुका था। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर और उनके पास मिले आईडी कार्ड से युवक-युवती की पहचान हुई। दोनों गुरू घासीदास यूनिवर्सिटी में बीटेक के स्टूडेंट हैं और हॉस्टल में रहते थे। छात्र सेल्फर शेट्‌टी विशाखापट्नम का रहने वाला है और छात्रा शैलजा सिंह उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के माधवगढ़ की रहने वाली थी। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है। थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।