बिलासपुर में कार चालक ने जानबूझकर बछड़े को रौंदा, झटपटती रही मां, घटना कैमरा में कैद

बिलासपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जी हां, बीती रात एक कार चालक ने सड़क पर बैठे बछड़े को अपनी गाड़ी से कुचल दिया। उस बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 


इसे भी पढ़ें :-CG : डिवाइडर को पार कर दूसरी तरफ की कार को मारी जबरदस्त टक्कर, 2 युवक की दर्दनाक मौत, 5 गंभीर


 

गाड़ी से बछड़े को जानबूझकर कुचलते हुए की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि बछड़े की मौत से गाय का झुंड भी काफी परेशान नजर आता है।

 


इसे भी पढ़ें :-CG : आपने आप को जिन्दा साबित करने भटक रहा दरबदर, आवेदन लेकर पहुंचा कलेक्टर के पास


 

वीडियो में छटपटाती दिखी गायें

 

जानकारी के मुताबिक, ये घटना बिलासपुर के तारबहार इलाके की बताई जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार चालक सड़क पर बैठे बछड़े पर जानबूझकर गाड़ी चढ़ा देता है। उसके बाद रिवर्स गियर डालकर एकबार और बछड़े को कुचलता है। इस दौरान वहां मौजूद गायों का झुंड गाड़ी को घेरता हुआ दिखता है। सभी गायें इस दौरान छटपटाती हुई दिखती हैं, लेकिन आरोपी बड़े आराम से बछड़े को कुचलकर वहां से निकल जाता है।

 


इसे भी पढ़ें :-CG : बीच बाजार में युवती को ताबड़तोड़ चाकू से वार, मौके पर ही मौत, घटना कैमरा में कैद 


 

 

आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

 

इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी रोष है। सोशल मीडिया पर भी वीडियो देखने वाले लोग गुस्से में हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बछड़े पर गाड़ी चढ़ाने वाले शख्स की पहचान भी उजागर हो गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम शेख शाहिद है जो कि तारबहार इलाके का ही रहने वाला है।

 


इसे भी पढ़ें :-CG : युवती ने लगाई फांसी, मिला सुसाइड नोट, जाँच में जुटी पुलिस


 

 

https://twitter.com/SonOfBharat7/status/1805895556222652845?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1805895556222652845%7Ctwgr%5E673d85454b5e7b070ad37f0be18e963b3581ed67%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

Join WhatsApp

Join Now