Tuesday, December 3, 2024
spot_img

छत्तीसगढ़ में पत्नी और 2 बच्चों के साथ ज़हर लेकर पहुंचा SP ऑफिस, मचा हडकंप

बालोद जिला कलेक्ट्रेट में आज एक हैरान कर देने वाला वाकया हुआ. जहां गुंडरदेही ब्लॉक के बरबसपुर गांव से एक दंपति जहर लेकर अपने बच्चों के साथ कलेक्टर कार्यालय समस्या सुनाने पहुंचे और समाधान न होने पर आत्महत्या करने की चेतावनी तक दे डाली. इस दौरान मौके पर मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी दंग रह गए. जहर लेकर पहुंचे दंपति ने संयुक्त कलेक्टर और एसपी को अपनी पीड़ा बताई, जिसके बाद उन्हें न्याय दिलाने का आश्वास दिया गया और पुलिस ने उनके पास से जहर को अपने कब्जे में लिया.

 

जानकारी के अनुसार, बरबसपुर निवासी विजय साहू अपने दो बच्चे और पत्नी के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचा हुआ था, उसने बताया कि पिछले 10-12 सालों से जिस मकान में काबिज हैं, उसके एक हिस्से को तोड़ने के लिए गांव वालों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है. पीड़ित ने आरोप यह भी लगाया कि गांव के लोग मीटिंग कर गांव से बहिष्कृत करने दबाव बना रहे हैं. इससे प्रताड़ित होकर वह अपने साथ जहर का डिब्बा लेकर आया हुआ था, जिसे डीएसपी राजेश बागड़े द्वारा पॉइजन को कब्जे में ले पीड़ित दंपति को न्याय का दिलाने कि बात कही गई और दंपति को घर भेजा गया.

 

मामले में डीएसपी राजेश बागड़े ने बताया कि जमीन सम्बंधित विवाद को लेकर दंपति और उसके दो बच्चे आये थे, अपने साथ जहर भी लाये थे. मामला संज्ञान में आने के बाद दंपति को समझाइश देकर घर भेजा गया है और संबंधितथाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि गांव में जाकर पूरे मामले को समझ कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करें.

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles