Friday, December 13, 2024
spot_img

इंदौर सराफा में दो दिन में सोना 800 और चांदी 1800 रुपये हुई सस्ती

इंदौर
सराफा बाजार में गुरु पुष्य नक्षत्र पर अनुमान से बेहद हुए कारोबार के बाद शुक्रवार को भी पुष्य नक्षत्र होने से मार्केट चहल-पहल तो रही लेकिन कारोबार कमजोर देखा गया।

अब व्यापारियों की निगाहें धनतेरस पर टिकी हुई है। दो दिनों से अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में गिरावट से भारतीय बाजार में भी सोने के दाम लगातार नरम पड़ रहे है।

शुक्रवार को सोना 400 रुपये और दो दिन में सोना केडबरी करीब 800 रुपये प्रति दस ग्राम पर टूट गया है। वहीं शुक्रवार को इंदौर में चांदी 1800 रुपये सस्ती हुई है।

घटते दाम धनतेरस पर ग्राहकी को बल देंगे। ज्वेलर्स का मानना है कि ब्रिक्स समूह की बैठक के बाद रूस के वित्त मंत्री ने बयान दिया है कि ब्रिक्स देश मिलकर अपना मेटल एक्सचेंज लाने की तैयारी कर रहे हैं।

वह एलएमई (लंदन मेटल एक्सचेंज ) के समानांतर अपना मेटल एक्सचेंज खड़ा कर सके और साथ ही साथ पश्चिम द्वारा लगाए गए रूस पर आर्थिक प्रतिबंध के खिलाफ भी लड़ सके।

उधर, अमेरिका के वित्तीय आंकड़े अच्छे आने से यूएस डालर इंडेक्स में मजबूती आई है फलस्वरुप सोना-चांदी में गिरावट देखने को मिली है।

कॉमेक्स पर सोना वायदा 2718 डालर तक जाने के बाद 2735 डालर और नीचे में 2717 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 33.16 डालर तक जाने के बाद 33.78 डालर और फिर नीचे में 33.13 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखी गई।

इंदौर के बंद भाव– सोना केडबरी रवा नकद में 80100 सोना (आरटीजीएस) 80000 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 73100 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 80500 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 96500 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 97000 चांदी टंच 96600 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1125 रुपये प्रति नग बिका। गुरुवार को चांदी चौरसा नकद 98300 रुपये पर बंद हुई थी।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles