जांजगीर-चाम्पा के अकलतरा ब्लॉक के अमोरा गांव के धान खरीदी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है। किसान से रुपये लेते वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। सहकारी संस्थाएं के उप पंजीयक ने सस्पेंशन का आदेश जारी कर दिया है।
आपकों बता दें कि अमोरा धान खरीदी केन्द्र प्रभारी देवेन्द्र सिंह का तौल पर्ची काटने के बदले किसानों से पैसे लेते वीडियो वायरल हुआ था। मामला मीडिया में काफी छाया रहा। मसलन अपर कलेक्टर एसपी वैद्य ने मामले में जांच के निर्देश दिए थे। जांच में अमोरा धान खरीदी केन्द्र प्रभारी देवेन्द्र सिंह के खिलाफ तौल पर्ची काटने के बदले किसानों से पैसे लेने के मामले की पुष्टि हुई। आखिरकार संयुक्त पंजीयक बिलासपुर ने अमोरा धान खरीदी केन्द्र प्रभारी देवेन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।