पामगढ़ में घर अंदर घुसकर युवती से छेड़छाड़, चिल्लाने पर मारने उठाया हसिया

जांजगीर जिला के पामगढ़ में एक युवती को घर में अकेली पाकर उससे छेड़छाड़ करने लगा| युवती ने जब बचाने की आवाज़ लगाई तो आरोपी युवक उससे मारपीट करने लगा| युवती के नहीं रुकने पर युवक ने हसिया उठाकर लिया|युवती किसी तरह बचके निकली| जिसकी शिकायत थाना में की पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 333, 74, 296, 351(2), 115(2) BNS के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा दिया है| घटना पामगढ़ थाना के ग्राम कमरीद की है|

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता दिनांक 21.10.24 को सुबह घर में अकेली थी कि करीब 11.00 बजे आरोपी अश्वनी कुमार श्रीवास साकिन कमरीद थाना पामगढ़ द्वारा अकेली पाकर घर अंदर घुसकर बेइज्जती करने के नियत से छेड़छाड़ करने लगा पीड़िता चिल्लाई तो गाली गलौज कर जान से मारने कि धमकी देते हुए लोहे के हसिया से मारपीट किया जो पीड़िता चिल्लाते घर से बाहर रोड तरफ भागी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 431/2024 धारा 333, 74, 296, 351(2), 115(2) बी.एन. एस. कायम कर विवेचना में लिया गया।

See also  जनता से दुर्ब्यवहार किया तो तत्काल निलंबित और चलेगा आपराधिक प्रकरण : डीजीपी डीएम अवस्थी

मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते विधिवत कार्यवाही कर आरोपी की पता साजी किया गया जो सकुनत पर होने की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा जिसे हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया जो अपराध घटित करना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त लोहे का धारदार हथियार (हसिया) को पेश करने पर समक्ष गवाहों के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आज दिनांक 21/10/24 विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना जारी है।