Monday, December 23, 2024
spot_img

पामगढ़ में गोबर बीनने गई महिला से ढाबा के अंदर ले जाकर मारपीट, समझाने गए बेटे को भी पिटा

जांजगीर जिला के पामगढ़ में एक महिला गोबर बीनने गई थी इसी दौरान एक ढाबा वाले ने अंदर ले जाकर मारपीट की| जब उसका बेटा समझाने के लिए ढाबा गया तो उसके साथ भी उन लोगों ने मारपीट की | जिसके बाद दोनों ने इसकी शिकायत शिवरीनारायण थाना में की है| पुलिस से आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है| घटना नगर पंचायत रहौद की है |

 


इसे भी देखें :-CG : छात्रा ने किया शादी से इंकार, प्रोफेसर ने लगाई फांसी, लड़की करती थी दुसरे लड़के को प्यार


 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत राहौद निवासी रजनी देवी पति श्री दिलीप चौहान उम्र 50 वर्ष ने शिकायत में बताया की दिनांक 17.04.2024 को शाम लगभग 05:00 बजे अपने मोहल्ला के पास में ही ढाबा (यादगार ढाबा) के पास गाय का गोबर उठाने गयी थी| तभी ढाबा वाले विशाल यादव और उसका भाई बबलु यादव आए और मुझे जबरन गाली गलौच करते हुए ढाबा के अंदर ले जाकर मारपीट किए और बडी मुश्किल से वह पर अपने आप को छुडाकर भागी|

 


इसे भी देखें :-पामगढ़ में उधारी का पैसा मांगने गए व्यक्ति को बेल्ट से पिटा, पिता और पति-पत्नी ने दिया घटना को अंजाम


 

उसके बाद घर में आकर पुलिस चौकी राहौद गई| फिर मैने मेरे साथ घटना घटी उसकी जानकारी दिये| फिर वापस घर आ गई उसके बाद सुबह अपने बडे बेटे शैलेंद्र चौहान को बताए| फिर मेरे बेटे ने पुछताछ के लिए ढाबा गये तो ढाबा वाले ने उसको भी झारा के बेट से हाथ एवं गर्दन केा मारा| उसी टाईम जान से मारने की धमकी दिए और घर से उठवा देने की धमकी देते हुए गंदी-गंदी भददी गाली दिये|

 


इसे भी देखें :-बिलासपुर : शादी समारोह में आई बालिका से रेप, गंभीर हालत में भर्ती, 2 आरोपी गिरफ्तार


 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles