पामगढ़ में घर अंदर घुसकर महिला से गाली गलौच व मारपीट, शराब में पकड़वाने का लगाया आरोप, आरोपी  गिरफ्तार

जांजगीर जिला के पामगढ़ में शराब में पकड़वाने का आरोप लगाते हुए घर अंदर घुसकर महिला से गाली गलौच व मारपीट की गयी|  जिसकी शिकायत महिला ने पामगढ़ थाना में की| पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 333, 296, 351 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज़ कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है| मामला ग्राम पंचायत मेउभांठा का है|

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना पामगढ़ क्षेत्र की पीड़िता द्वारा रिपार्ट दर्ज कराई की दिनांक 04.10.2024 को प्रार्थिया अपने पिता जी मां एवं भाई के साथ अपने घर में थी तभी सुबह करीब 8:40 बजे घर के सामने गाली गलौज करने का आवाज सुनकर बाहर निकले तो देखी की शिरोमणि मधुकर डंडा लेकर खड़ा हुआ था और प्रार्थिया को मां-बहन की गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहा था जिसे पूछी क्यों गाली दे रहे हो तो तुम मुझे शराब में पकड़वाये हो जेल भेजी हो तुमको आज नहीं छोडूंगा बोलकर घर के दरवाजे को धक्का लगाकर घर अंदर घुसकर सभी लोगों को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ में रखे डंडा से मारपीट कर रहा था की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 394/2024 धारा 333, 296, 352 (2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान प्रार्थिया एवं गवाहन निरीक्षण घटना स्थल साक्ष्य संकलन पर अपराध घटित होना पाया गया जो आरोपी शिरोमणी मधुकर को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जूर्म स्वीकार किया आरोपी के पेश करने पर घटना में प्रयुक्त एक नग लकड़ी का डंडा को जप्त किया गया है आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से दिनांक 09.10.24 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Join WhatsApp

Join Now