जांजगीर जिला के पामगढ़ में चुलमाटी कार्यक्रम में नाच रहे लोगों ने स्कूटी सवार युवक की पिटाई कर दी| जिससे युवक लहूलुहान हो गया| शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत मामला दर्ज़ कर जाँच शुरू कर दी है| घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम मेहँदी की है|
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मेंहदी गुड़ीपारा वार्ड नंबर 15 निवासी आलोक कुमार बर्मन पिता दीनदयाल बर्मन उम्र 15 साल ने शिकायत में बताया की दिनांक 24.02.2024 को मै अपने स्कूटी एक्टीवा से शाम 07:30 बजे गांव के हनुमान मंदिर दर्शन करने गया था, दर्शन करके वापस आ रहा था कि रास्ते में विजय पटेल के घर के सामने मेन रोड में गांव के पटेल समाज के लोग चुलमाटी कार्यक्रम में नाच गाना कर रहे थे। कि लगभग 08:00 बजे भीड़ से आनंद पटेल मुझे बोला कि भीड में गाड़ी घुसा दिया कहकर मां बहन की अश्लील गाली गलौज करने लगा तब मै उसे गाली देने से मना किया तो शिव यादव, सुनील पटेल, आनंद पटेल, राहुल पटेल तु मना करने वाला कौन होता है कहकर मुझे चारो एक राय होकर मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का से मारपीट कर दिये मारपीट करने से मुझे दाहिना आंख, होंठ, दोनो पैर के अंगूठा, दोनो हाथ के कोहनी, दांया हाथ के अंगुठा, बांये तरफ सीना में चोट लगा है खून निकला है दर्द हो रहा है
“मैं ब्राह्मणों पर पेशाब कर दूंगा, कोई समस्या है?” फिल्म फुले के विरोध पर अनुराग कश्यप की टिप्पणी