पामगढ़ में गर्भवती महिला और उसके पति के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी, पुलिस ने किया मामला दर्ज़

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी ने एक दंपति से मारपीट की जबकि महिला 4 माह की गर्भवती है। शिकायत के बाद पुलिस ने मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने वाले 3 लोगों के खिलाफ धारा 294 323 34 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चंडीपारा वार्ड क्रमांक 11 रावणभाठा निवासी शिवा यादव पिता स्वर्गीय मनहरण यादव उम्र 23 साल अपनी पत्नी शांति यादव के साथ रहता है। इन्होंने पामगढ़ थाना में शिकायत दर्ज कराई थी 9 अप्रैल की दोपहर 2:30 बजे उनके पड़ोसी परमेश्वर यादव घर के बाहर पहुंचा और गाली गलौज करते हुए उस पर अपनी भांजी को भगाने का आरोप लगाने लगा, जब शिवा घर से बाहर निकला तो परमेश्वर यादव मुकेश यादव और संदीप यादव हाथ में स्टांप लेकर घर के आंगन में घुस आए|  जिसके बाद मारपीट शुरू कर दी शिवा के चिल्लाने पर घर से उसकी पत्नी शांति यादव निकली और बीच बचाव करने लगी|  इस पर परमेश्वर यादव ने शांति के गाल पीठ और पेट में मारपीट की शांति 4 माह की गर्भवती है|  मारपीट करने के बाद तीनों दुबारा आकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।

See also  जिले में खरीफ सीजन के लिए उर्वरक की हो रही पर्याप्त आपूर्ति

शिवा ने पुलिस को बताया कि परमेश्वर यादव की भांजी एक वर्ष पूर्व घर से भाग गई थी, वर्तमान में वह वापस आ गई है और अपने प्रेमी के साथ पामगढ़ में रहती है, परमेश्वर अपनी भांजी को भगाने के पीछे शिवा का हाथ समझता है। जबकि शिवा इन सभी आरोपों को गलत बताता है। इसी बात को लेकर आए दिन दोनों के बीच विवाद की स्थिति बनी रहती है।

बाहर हाल पुलिस ने पति पत्नी की शिकायत के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।