पामगढ़ में बेटे ने ईंट से फोड़ा पिता का सिर, खून से हुआ लथपथ, गाली देने से मनाकरने किया हमला  

जांजगीर जिला के पामगढ़ में गाली देने से मना करने पर गुस्साएं बेटे ने पिता का सिर ईंट से मारकर फोड़ दिया| साथ ही मारपीट भी की| पिता ने इसकी शिकायत थाना में की| शिकायत के बाद पुलिस ने बेटे के खिलाफ 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज़ लिया है|

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम डोंगाकोहरौद निवासी शिवकुमारी कश्यप पिता शत्रुहन कश्यप उम्र 43 साल ने शिकायत में बताया की दिनांक 19/02/2024 को रात्रि करीब 08.30 बजे मै अपने घर पर था | तभी मेरा बेटा उत्तम कश्यप किसी को फोन से गंदी गंदी गाली गलौच कर रहा था| तो मै अपने बेटे को गाली गलौच करने से मना किया तब मेरा बेटा मुझे तुम मना करने वाले कौन होते हो कहकर गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये मुझे ईट से मारा है| जिससे मेरे मुंह, माथा, सिर में चोट लगा है| घटना को मेरी बेटी साधना कश्यप एवं पत्नी द्वासा देवी कश्यप देखी सुनी व बीच बचाव की है। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज़ कर जाँच शुरू कर दी है|

See also  जांजगीर जिला में तीनों विधानसभा से बीजेपी ने भरा नामांकन, ऋचा जोगी ने लिया फार्म