Sunday, December 15, 2024
spot_img

राजस्थान-जालौर में फिल्मी शादी कर एसपी ऑफिस में घुसे युवक-युवती, लगाई घर वालों से बचाने की गुहार

जालौर.

प्रेम विवाह तो आपने कहीं देखे होंगे, लेकिन राजस्थान के जालौर में एक प्रेमी युगल का प्रेम विवाह के बाद फिल्मी स्टाइल में पुलिस सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने का वीडियो देखकर हैरान हो जाएंगे। अनोखे अंदाज में प्रेम विवाह के बाद प्रेमी युगल इस कदर दौड़कर फिल्मी स्टाइल में पुलिस सुरक्षा के लिए पहुंचा कि उन्हें देखकर हर कोई हैरान हो गया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

मामला जालौर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय का है। जालोर कलेक्ट्रेट परिसर सोमवार दोपहर बाद उस समय बड़ी भीड़ उमड़ पड़ी, जब एक प्रेमी युगल को परिजनों ने घेर लिया। बाद में प्रेमी युगल ने मौका पाकर एसपी ऑफिस पहुंचकर आपबीती सुनाई और सुरक्षा मांगी। जानकारी के मुताबिक शहर निवासी एक युवक और एक युवती दोनों आपस में प्यार करते हैं, दोनों एक ही समाज से हैं। दोनों को उम्मीद थी कि परिजन उनकी सगाई कर देंगे, लेकिन दोनों की सगाई अन्यत्र होने की भनक लगी तो युवक युवती ने भागकर प्रेम विवाह कर लिया। सोमवार को जालोर कलेक्ट्रेट पहुंचे ही थे कि युवती के परिजनों को भनक लग गई, उन्होंने कलेक्ट्रेट में दोनों को घेर लिया, इस दौरान युवक के कुछ रिश्तेदार भी पहुंच गए। दोनों की आपसी खींचतान देखकर काफी संख्या में भीड़ भी जुट गई। युवती के परिजन युवती को जबरदस्ती ले जाने लगे तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका, इस दौरान मौका पाकर युवक युवती दोनों भागकर एसपी कार्यालय में पहुंच गए और दोनों ने एक दूसरे के साथ रहने की बात कही। पुलिस सुरक्षा देने की मांग की गई। फिल्मी स्टाइल में हुआ इस प्रकार का नाटकीय घटनाक्रम चर्चा का विषय बना रहा। प्रेमी युगल के जालौर कलेक्ट्रेट पहुंचने की खबर के बाद परिजन और रिश्तेदार भी वहां पहुंच गए। काफी देर तक परिजनों और रिश्तेदारों की ओर से उन्हें दोनों को घेर लिया था, जिसमें युवक के भी कुछ रिश्तेदार पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने समझाइस की भी कोशिश की। वहीं, प्रेमी युगल ने अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हुए मौका पाकर इस कदर एसपी कार्यालय में दौड़ लगाई, जिसका पास में खड़े लोगों ने वीडियो बना लिया और ये प्रेमी युगल का फिल्मी स्टाइल में एसपी कार्यालय पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और सुर्खियां बटोर रहा है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles