शिवरीनारायण में कार ने बाईक और गाय को मारी ठोकर, युवक गंभीर, गाय को मौके पर मौत

JJohar36garh News| जांजगीर जिला के टेंपल सिटी शिवरीनारायण में आज दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार युवक और एक गाय को जबरदस्त ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि गाय की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।

इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर उपस्थित लोगों ने इसकी जानकारी भाग रहे कार की दिशा की ओर पड़ने वाले गांव के लोगों को दे दी। उस कार को ग्राम पंचायत कनस्दा के ग्रामीणों ने पकड़ लिया जिसके बाद इसकी सूचना शिवरीनारायण पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

इधर घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को डायल 112 की टीम उप स्वास्थ्य केंद्र ले गई। घायल युवक का नाम डबरा निवासी आशीष यादव बताया जा रहा है। बहर हाल पुलिस आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर जांच कर रही है।

See also  रायपुर : उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने किया नालंदा परिसर का भूमिपूजन