Sunday, September 15, 2024
spot_img

फिर फिसली इमरान खान की जुबान, पीएम मोदी को कह बैठे राष्‍ट्रपति

न्‍यूयार्क : पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की जुबान एक बार फिर फिसल गई, जब वह शुक्रवार को संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। पाकिस्‍तान के पीएम इस दौरान भारत के खिलाफ खूब बोले। उन्‍होंने कश्‍मीर का मसला उठाया तो राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (RSS) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी अपनी भड़ास निकाली। इसी दौरान उनकी जुबान फिसल गई, जब उन्‍होंने पीएम मोदी को प्रधानमंत्री की बजाय ‘राष्‍ट्रपति’ कह दिया।

प्रधानमंत्री के तौर पर यह इमरान खान का संयुक्‍त राष्‍ट्र में पहला संबोधन था। उन्‍होंने जिस तरह से इस दौरान वैश्विक मंच पर अपनी बात रखी, उससे उनके भीतर की खीझ और भड़ास साफ नजर आ रही थी। क्रिकेटर से सियासी मैदान में पारी शुरू करने वाले इमरान खान ने बीते साल अगस्‍त में प्रधानमंत्री का पद संभाला था। कश्‍मीर पर दुनिया का साथ नहीं मिलने से पहले से ही बौखलाए इमरान खान अपने संबोधन के दौरान भारत और अमेरिका सहित पश्चिमी देशों के खिलाफ भड़ास निकालते दिखे।

इमरान खान संयुक्‍त राष्‍ट्र में करीब 50 मिनट बोले, जबकि यहां नेताओं के संबोधन के लिए 15 मिनट का समय ही निर्धारित था। अपने संबोधन में कश्‍मीर मुद्दा उठाते हुए इमरान खान ने भारत के साथ तनावपूर्ण रिश्‍तों का जिक्र किया और कहा कि अगर भारत के साथ पाकिस्‍तान को युद्ध के हालात से गुजरना पड़ता है तो इसका असर केवल भारत-पाकिस्‍तान तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरी दुनिया पर इसका असर होगा।

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि 9/11 के बाद दुनियाभर में ‘इस्लामोफोबिया’ (इस्लाम को लेकर पैदा किया जा रहा डर) तेजी से बढ़ा है और इसके चलते लोगों के बीच विभाजन भी हो रहा है। मुस्लिम महिलाओं के ‘हिजाब’ पहनने पर उन्‍होंने कहा कि इसे भी कुछ देशों में एक समुदाय विशेष के खिलाफ हथियार की तरह इस्‍तेमाल किया जा रहा है और यह सब 9/11 के बाद हो रहा है।

यहां उल्‍लेखनीय है कि यह पहला मौका नहीं है, जब इमरान खान की जुबान फिसली हो। इससे पहले ईरान दौरे के दौरान इमरान खान ने ऐतिहासिक तथ्‍यों को लेकर ऐसी गलतबयानी की थी, जिसे लेकर वह सोशल मीडिया पर घिर गए। इमरान खान दो पड़ोसी मुल्‍कों बीच व्‍यापारिक संबंधों की बात कर रहे थे, जब उन्‍होंने गलती से एशियाई देश जापान और यूरोपीय देश जर्मनी को पड़ोसी मुल्‍क बता दिया, जबकि उन्‍हें यूरोपीय देशों जर्मनी और फ्रांस का जिक्र करना था। इसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब फजीहत हुई थी।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles