आजकल लोग घर में नन्हा मेहमान आने से पहले एक शानदारी पार्टी का आयोजन करते हैं, जिसे बेबी शावर के नाम से जाना जाता है। इस फंक्शन में होने वाली मां बहुत अच्छे से तैयार होती हैं। इस दौरान बहुत सारे रिश्तेदार उन्हें बधाई और आशीर्वाद देने आते हैं। हाल ही में बेबी शावर के लिए तैयार हुई एक महिला की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें महिला की ज्वैलरी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
इन दिनों इंस्टाग्राम पर धूम मचा रहे एक वीडियो में एक महिला की ज्वैलरी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। दरअसल इस वीडियो में महिला ने कोई आम ज्वैलरी नहीं, बल्कि पूरी ड्राई फ्रूट से बनी ज्वैलरी पहनी हुई है। जी हां आपने सही पढ़ा है काजू बादाम से बनी ज्वैलरी ने सभी को हैरान कर दिया है।
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि होने वाली मां अपनी बेबी शावर पार्टी के लिए बहुत अच्छे से बन ठन कर तैयार हुई है। इस दौरान वह बेहद खूबसूरत लग रही है, लेकिन जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा है वह उसकी ज्वैलरी है, जो पूरी की पूरी ड्राई फ्रूट्स से बनी है। आप वीडियो में देखा सकते हैं कि उसकी सारी ज्वैलरी में काजू, बादाम और पिस्ता जैसे सूखे मेवे ही नजर आ रहे हैं। महिला का हार, चूड़ियां, झुमके यहां तक की हेयर बैंड और बेल्ट भी काजू बादाम के ही बने हैं। ऐसे में लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
View this post on Instagram
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @vasudhaa_makeover नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 12 मिलियन से भी अधिक बार देखा जा चुका है। साथ ही वीडियो को लगभग 176 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।