टॉप 10 टीवी शोज की लिस्ट में कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा का दबदब, दूसरे पे अनुपमा

JJohar36garh News|टॉप 10 टीवी शोज (Top 10 TV Show) का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से रहता है। साल 2022 के 17वें हफ्ते के टॉप 10 शोज की लिस्ट सामने आ चुकी है। इस बार इस लिस्ट में ज्यादा उथल-पुथल तो नहीं मची है लेकिन लंबे समय बाद इमली (Imlie) के दर्शकों के लिए गुड न्यूज आई है। सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) और फहमान खान स्टारर टीवी शो इमली पर लोगों ने जमकर प्यार लुटाया है। पिछले कुछ समय से इस सीरियल में एक के बाद एक मजेदार ट्विस्ट आ रहा है। यही वजह है कि लोग इमली के हर एक एपिसोड को बड़े ही चाव से देख रहे हैं। बाकी इस बार तारक मेहता का उल्टा चश्मा और रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर अनुपमा (Anupama) में कांटे की टक्कर देखने को मिली है।

ऑरमेक्स की ओर से जारी किए टॉप 10 टीवी शोज की लिस्ट में सब टीवी के कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को दबदबा देखने को मिला है। शो का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर है। इसके बाद दूसरी पोजीशन पर अनुपमा और तीसरी पर द कपिल शर्मा शो है। अगली पोजीशन पर हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौर का टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) है। सामने आई लिस्ट में पांचवी पोजीशन पर भाग्यलक्ष्मी और 6th नंबर पर गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) है। 7th और 8th नंबर पर नागिन 6 (Naagin 6) और कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) है। लिस्ट में अगला नंबर इमली और सुपरस्टार सिंगर 2 का है। 

इस बार नागिन 6 की किस्मत खूब चमकी है। पिछले हफ्ते ही इस शो में भयंकर ट्विस्ट आया है और इसी वजह से टीआरपी लिस्ट में भी तेजस्वी प्रकाश और सिंबा नागपाल के इस शो को जगह मिली है। ऑरमेक्स की ओर से शेयर किए गए लिस्ट में भी नागिन 6 ने टॉप 7 में अपनी जगह बनाई है। आने वाले दिनों में भी इस सुपरनैचुरल ड्रामा में कई मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं।

https://twitter.com/OrmaxMedia/status/1521482575826788352?s=20&t=4Ma7xRMFrA0GHKz85XtgNw

Join WhatsApp

Join Now