झारखंड के गुमला में अजीबोगरीब मामला सामने आया. यहां अंधविश्वास में आकर एक परिवार ने लाखों रुपए गवां दिए. घर से भूत भगाने के नाम पर शातिर ठगों ने 3 लाख रुपए, 1 खस्सी और 4 मुर्गे ठग लिये.घटना रायडीह के मोकेरा बाजारटाड़ की है.
सुरजा उरांव का परिवार ओझा गुनी के झांसे में आकर लाखों रुपये गवां बैठा. सुरजा की माने तो ओझा ने पहले एक लकीर खींच दी और कहा कि यह लक्ष्मण रेखा है. इसे पार नहीं करना है. फिर तंत्र-मंत्र करने के बहाने घर में घुसे और पैसों को एक कपड़े में बंधवा दिया. फिर घरवालों से घर में भूत प्रेत होने की बात कही. और कहा कि आपकी विवाहिता बेटी हमेशा बीमार रहती है. उस पर भूत का साया है. हमलोग इसे ठीक कर देंगे. घरवाले ओझा के झांसे में आ गए.
ठगों ने कहा अभी इन कमरों में नहीं जाना है. फिर उन लोगों ने रामरेखा धाम छोड़ने के लिए एक गाड़ी की व्यवस्था करने को कहा. सुरजा उराव ने गाड़ी की व्यवस्था कर दी. सुरजा ठगों को खुद छोड़ने रामरेखा धाम गए. फिर सुरजा को ठगों ने कहा कि तुम वापस चले जाओ तुम्हारा पैसा कमरा में बक्से में रखा हुआ है.
5 दिन के बाद उसे खोलकर देखना और पीछे मुड़कर मत देखना. हम लोग दो-तीन दिन में तुम्हारे घर वापस आएंगे.ठगों के बताए समय पर जब वे लोग नहीं आए, तब घरवालों ने कमरे में जाकर बक्से को देखा तो बक्से में पैसे नहीं थे. सुरजा ने कहा कि ठगों ने उसे कंगाल कर दिया. खेती बारी करने के लिए उसने पैसा जमा किया था. घटना के बाद परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है