Sunday, December 15, 2024
spot_img

यात्रियों की मांग को देखते हुए सीहोर-उज्जैन के बीच 26 अगस्त तक रोजाना तीन स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी

उज्जैन
सीहोर में आयोजित मेले को लेकर रेलवे ने उज्जैन-सीहोर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यात्रियों की मांग एवं सुविधा को देखते हुए रेलवे ने सीहोर से उज्जैन के बीच रोजाना तीन स्पेशल अनारक्षित ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया पर करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन तत्काल प्रभाव से 26 अगस्त तक चलेगी। इन ट्रेनों का शुजालपुर एवं मक्सी स्टेशन पर दोनों दिशाओं में दो मिनट का ठहराव रहेगा।17 अगस्‍त से यह गाड़ी आरंभ कर दी गई है।

गाड़ी संख्या 09326 सीहोर-उज्जैन स्पेशल 17 से 26 अगस्त तक सीहोर से रोजाना सुबह साढ़े 11 बजे चलकर दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुजालपुर, एक बजकर 15 मिनट पर मक्सी होते हुए दोपहर ढाई बजे उज्जैन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09325 उज्जैन-सीहोर स्पेशल 17 से 26 अगस्त तक उज्जैन से प्रतिदिन शाम चार बजे चलकर मक्सी, शुजालपुर होते हुए शाम 6 बजकर 50 मिनट पर सीहोर पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 10-10 फेरे चलेगी।

गाड़ी संख्या 09330 सीहोर-उज्जैन स्पेशल (अनारक्षित) 17 से 26 अगस्त तक सीहोर से रोजाना रात साढ़े आठ बजे चलकर शुजालपुर, मक्सी होते हुए रात 11 बजकर 10 मिनट पर उज्जैन पहुंचेगी। यह ट्रेन दस फेरे चलेगी।

    ट्रेन संख्या 09334 सीहोर-उज्जैन सुपरफास्ट स्पेशल (अनारक्षित) 17 से 26 अगस्त, 2024 तक सीहोर से प्रतिदिन दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर चलकर शुजालपुर, मक्सी होते हुए शाम चार बजक 45 मिनट पर उज्जैन आएगी। यह ट्रेन भी दस फेरे चलेगी।

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles