जांजगीर : शादी का झांसा देकर नाबालिक बालिका के साथ अनाचार, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर जिला में  शादी का झांसा देकर नाबालिक बालिका के साथ अनाचार करने वाला आरोपी चढ़ा चांपा पुलिस ने गिरफ्तार किया है| आरोपी नाबालिक बालिका को बहला फुसला कर साथ लेकर फरार हो गया था |  पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा जिसके कब्जे से नाबालिक बालिका को बरामद किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है|

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक नाबालिक बालिका दिनांक 22-8-2025 को घर से बिना बताएं कहीं चली गई है जिस पर थाना में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपहरण करने की रिपोर्ट पर थाना चापा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया था।

विवेचना के दौरान गुम बालिका को आरोपी राजवीर यादव उर्फ बिट्टू के कब्जे से बरामद किया गया जिसे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने नाबालिक बालिका को शादी करने का झांसा देकर अनाचार करना जुर्म स्वीकार किए जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

See also  कोरिया मिलेट्स कैफे की सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताई खुशी

संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चाम्पा, उप निरीक्षक बेलसज्जर लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक लंबोदर सिंह,आरक्षक वीरेश सिंह, खेमचरण राठौर का विशेष योगदान रहा