छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र, घर बैठे कैसे करें डाउनलोड, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र (CG Income Certificate ) एक मुख्य दस्तावेज हैं Aay Praman Patra किसी व्यक्ति या परिवार का आय (Income) को दर्शाता हैं |

 

अगर आप भी छत्तीसगढ़ के निवासी है और अपना आय प्रमाण पत्र (cg income certificate ) डाउनलोड करना या आवेदन करना चाहते है, तो अब चिंता कोई बात नही है अब आप घर बैठे अपना आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं |

 

इसे भी पढ़े :-प्रशिक्षण भी पैसा भी, बिना गारंटी के लोन, जाने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना क्या कहती है

 

आय प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र

 Aay Praman Patra cg के लिए जरुरी Document

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आवेदक का भूमि या घर की संपत्ति से आय
  • आवेदक का अन्य आय प्रमाण पत्र
  • फॉर्म 16 की तरह नियोक्ता से प्रमाण पत्र
  • पटवारी / सरपंच / पार्षद से प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

 

इसे भी पढ़े :-घर बैठे चेक करें नरेगा की हाजरी, जाने कैसे देखें मास्टर रोल

See also  पीएम धन-धन्य कृषि योजना, 100 जिलों में होगा उत्पादकता में वृद्धि, फसलों में विविधता, प्राकृतिक खेती का विस्तार

 

 

छत्तीसगढ़ Aay Praman Patra के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

छ.ग. आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करने लिए निचे दिए Steps को Follow करें |

  • सबसे पहले छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट के Official Website https://edistrict.cgstate.gov.in/ पर Click कर Visit करें |
  • उसके बाद के नागरिक के Option पर Click करें |
  • आप सामने लॉग इन का आप्शन आ जायेगा वहा पर आप लॉग इन कर छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र (cg income certificate) के लिए आवेदन कर सकते हैं |

Aay Praman Patra CG Download कैसे करें |

छ.ग. आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गये Steps को Follow करें |

  • सबसे पहले छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट के वेबसाइट https://edistrict.cgstate.gov.in/ पर Click कर Visit करें |
    • उसके बाद निचे के तरफ दिए गये आवेदन की स्थिति की जांच करें पर Click करें |
    • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेंगा वहा आप अपने आवेदक संदर्भ क्रमांक / Application Reference Number को भर कर सर्च के आप्शन पर क्लिक करे |
    • अब आपके सामने आपके आवेदन का जानकारी आ जायेगा, अगर आपका छत्तीसगढ़ आय प्रमाण बन गया होगा तो वहा पर दिख जायेगा, आप उस पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं |
See also  एलआईसी की 60 माह की 1 हजार प्रति माह वाली पॉलिसी, अच्छा रिटर्न और फायदा भी ज्यादा

 

इसे भी पढ़े :-एलआईसी की 60 माह की 1 हजार प्रति माह वाली पॉलिसी, अच्छा रिटर्न और फायदा भी ज्यादा

 

  • FAQs

    छ.ग. Aay Praman Patra बनवाने के लिए कितना शुल्क लगता हैं ?

    छ.ग. आय प्रमाण पत्र (cg income certificate) बनवाने के लिए रु. 30.00 शुल्क लगता हैं |

    छ.ग. Aay Praman Patra बनने में कितना दिन लगता हैं ?

    छ.ग. आय प्रमाण पत्र 15 से 20 दिन के अन्दर बन जाता हैं |

     

पशुपालन का व्यवसाय : ये गाय की 10 उन्नत नस्ल की दुधारू गाय, जो कर देगी मालामाल