जांजगीर जिला के पामगढ़ में गुरु व शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, यहां एक नहीं बल्कि 16 बच्चियों ने प्रधान पाठक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है, शिकायत में उन्होंने बताया है कि प्रधान पाठक पिछले दो-तीन महीने से गलत हरकत किया करता था, इसकी शिकायत परिजनों से करने के बाद सभी थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई, पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 354 , 354 ( क ) भादवि 10 , 12 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामला मूलमुला थाना क्षेत्र का है
ग्राम पंचायत मूलमुला स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुलमुला का प्रधान पाठक मनोज पाटले उम्र 34 वर्ष निवासी बरबशपुर थाना कवर्धा जिला कबीरधाम पिछले तीन चार महीने से लगातार यहां पढ़ने वाली छात्राओं के साथ अश्लील हरकत किया करता था. पहले तो छात्राओं को कुछ समझ में नहीं आया लेकिन धीरे-धीरे प्रधान पाठक की हरकतें बढ़ती गई और बच्चों को यह आभास होने लगा कि प्रधान पाठक उन्हें गलत नियत से देख रहा है और उनके शरीर को गलत नियत से छू रहा है. इसकी शिकायत परिजनों से की | सभी छात्राएं एकजुट होकर आज मूलमुला थाने पहुंची और शिकायत दर्ज़ कराई | जिसके बाद थाना प्रभारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर लिया है| आरोपी प्रधान पाठक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म करना स्वीकार किया गया। आरोपी प्रधान पाठक मनोज पाटले को दिनांक 07.12.22 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।