भारतीय संविधान अनुच्छेद 11 (Article 11)
संसद द्वारा नागरिकता के अधिकार का विधि द्वारा विनियमन किया जाना
विवरण
इस भाग के पूर्वगामी उपबंधों की कोई बात नागरिकता के अर्जन और समाप्ति के तथा नागरिकता से संबंधित अन्य सभी विषयों के संबंध में उपबंध करने की संसद की शक्ति का अल्पीकरण नहीं करेगी।