भारतीय संविधान, आर्टिकल – 43, कर्मकारों के लिए निर्वाह मजदूरी आदि

भारतीय संविधान अनुच्छेद 43

(Article 43)

कर्मकारों के लिए निर्वाह मजदूरी आदि

विवरण

राज्य, उपयुक्त विधान या आर्थिक संगठन द्वारा या किसी अन्य रीति से कृषि के, उद्योग के या अन्य प्रकार के सभी कर्मकारों को काम, निर्वाह मजदूरी, शिष्ट जीवनस्तर और अवकाश का संपूर्ण उपभोग सुनिश्चित करने वाली काम की दशाएं तथा सामाजिक और सांस्कृतिक अवसर प्राप्त कराने का प्रयास करेगा और विशिष्टतया ग्रामों में कुटीर उद्योगों को वैयक्तिक या सहकारी आधार पर बढ़ाने का प्रयास करेगा।

 

 

भारतीय संविधान, आर्टिकल – 42

See also  क्रांति से हमारा तात्पर्य है, अन्याय पर आधारित मौजूदा व्यवस्था में बदलाव है, शहीद भगत सिंह की जयंती पर विशेष