भारतीय जोगाड़, एक बीके में 7 मानव और 3 जानवर साथ में सभी का सामान लेकर आराम से सफर. विडियो देखकर आप भी हो जाएँगे हैरान

भारत देश अनिश्चितताओं का देश है| कब कौन अपनी जरूरत के अनुसार क्या चीज अपना लेता हैं इसकी कोई भी कोई परिकल्पना नहीं कर सकता है| आज हम ऐसे ही एक वायरल वीडियो की बात कर रहे हैं जो बिलकुल भी सोच से पर है | ये परिवार अपने कम संसाधन में ऐसे जोगाड़ किया है, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता|

[metaslider id=152463]
आमतौर पर बाइक पर 2 लोगों का बैठना ही सुरक्षित होता है, लेकिन कई बार एमरजेंसी में लोग ट्रिपलिंग भी कर लेते हैं. हालांकि इस वक्त जो वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है, उसमें एक बाइक पर 2-3 नहीं बल्कि 7 लोग सवार हैं. इतना ही नहीं, इसमें घर के जानवर और थोड़ा-मोड़ा सामान भी टंगा हुआ दिखाई दे रहा है.

[metaslider id=153352]

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक परिवार के सभी लोग कहीं जाने की तैयारी में हैं. ये परिवार भी कोई छोटा-मोटा नहीं बल्कि भरा-पूरा है. बीच में मुखिया है, जो बाइक चला रहा है. उसके पीछे उसकी पत्नी और उसके तीन बच्चे मौजूद हैं, जबकि आगे टंकी पर दो और बच्चे बैठे हुए हैं. एक बच्चा तो अपनी मां की पीठ पर सोया हुआ भी है. इतना ही नहीं किनारे पर 2 कुत्ते और पीछे वाले बच्चे के हाथ में मुर्गा भी मौजूद है. इतना कम था, जो बाइक पर हर तरफ झोले और डब्बे-बाल्टियां तक लटका दी गई हैं और आखिर में एक लंबा पाइप भी है, जो हवा में लहरा रहा है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by purvanchal (@purvanchal51)

Join WhatsApp

Join Now