Thursday, November 21, 2024
spot_img

ICC रैंकिंग में भारतीय ख‍िलाड़‍ियों की बल्ले बल्ले, हार्द‍िक पंड्या फ‍िर बने नंबर T20 के नंबर-1 ऑलराउंडर

दुबई
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) की नवीनतम रैंकिंग में भारतीय ख‍िलाड़‍ियों की बल्ले बल्ले हो गई है. भारत के अनुभवी खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने दुनिया के टॉप टी20 इंटरनेशनल ऑलराउंडर के रूप में अपना स्थान फिर से कब्जाया है. वहीं तिलक वर्मा ने ICC T20I रैंकिंग में बल्लेबाजों की ल‍िस्ट में टॉप 10 में बड़ी छलांग लगाई है. उन्होंने 69 स्थानों की छलांग लगाई है. पंड्या ने साउथ अफ्रीका में भारत की हालिया सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन कर यह उपलब्ध‍ि हास‍िल की.  पंड्या ने इस दौरान इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को पछाड़कर टी20 ऑलराउंडर में टॉप पोजीशन हास‍िल की.

यह दूसरी बार है जब पंड्या ने टी-20 ऑलराउंडरों की रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल किया है. लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ी ने पहली बार इस साल के आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप के अंत में टॉप पोजीशन हासिल की थी. 31 वर्षीय पंड्या को हाल में ही मुंबई इंड‍ियंस ने आईपीएल के लिए रिटेन किया है. वहीं ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाड़ियों ने भी बढ़त हासिल की है. चार मैचों की साउथ अफ्रीका संग सीरीज के दौरान पंड्या ने दूसरे मैच में 39 नॉट आउट की पारी खेली, जिससे भारत की पारी सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी. वहीं चौथे निर्णायक मुकाबले के दौरान पंड्या ने तीन ओवरों में 1/8 के स्पेल से भारतीय टीम ने 3-1 से सीरीज में प्रभावशाली जीत हासिल की. ​​

त‍िलक वर्मा बने T20I के नंबर 3 बल्लेबाज
भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के में प्लेयर ऑफ द मैच रहे त‍िलक वर्मा ने दो शतक और 280 रन बनाने बनाए, इसके साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी चार्ट में 69 पायदान की छलांग लगाई. इस बढ़त के साथ वर्मा नंबर 1 रैंक वाले टी20आई बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इसका मतलब है कि अब वह भारत के सबसे हाइएस्ट रेटिंग वाले बल्लेबाज हैं, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव एक पायदान नीचे खिसककर चौथे स्थान पर आ गए हैं. वहीं संजू सैमसन,  जिन्होंने साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज के दौरान दो शतक भी लगाए. टी20आई बल्लेबाजों की इसी सूची में 17 पायदान चढ़कर 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं ट्रिस्टन स्टब्स (तीन पायदान ऊपर चढ़कर 23वें स्थान पर) और हेनरिक क्लासेन (छह पायदान ऊपर चढ़कर 59वें स्थान पर) हैं.

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles