महिला जवान के समर्थन में आए भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया, कही ये बातें

हिमाचल के मंडी से बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को कल यानी गुरुवार को सीआईएसएफ की महिला जवान ने चंडीगढ एयरपोर्ट पर थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना से पूरा माहौल गर्म हो गया है. एक तरफ लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ किसान संगठन उस महिला जवान के समर्थन में आए गए हैं. बताया जाता है कि CISF कॉन्सटेबल कुलविंदर कौर का भाई किसान नेता है. कुलविंदर कौर के समर्थन में आज पंजाब के किसान संगठन सुबह 11:00 बजे चंडीगढ़ स्थित किसान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस बीच भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया भी महिला जवान के सपोर्ट में अपना बयान दिया है.

 


इसे भी पढ़े :-कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के बाद कांस्टेबल सस्पेंड, फिर हुई स्वर्ण पदक और पैसों की बौछार


 

पूनिया ने कहा कि जब महिला किसानों के लिए अनाप शनाप बोला जा रहा था तब कहां थे नैतिकताएं पढ़ाने वाले लोग. अब उस किसान मां की बेटी ने गाल लाल कर दिया तो शांति का पाठ पढ़ाने आ गए. सरकारी जुल्म से किसान मारे गए उस समय यह शांति पाठ पढ़ाना था हुकूमत को. जानकारी के मुताबिक, कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF जवान को निलंबित कर दिया गया है.

घटना पर CISF जवान के भाई ने क्या कहा?

कंगना को थप्पड़ मारने की घटना पर महिला जवान के भाई व किसान नेता शेर सिंह ने कहा कि बहन ने जो किया हम उसके साथ हैं. पूरा परिवार उनके साथ खड़ा है और जो भी कार्रवाई होगी, हम उसका सामना करने के लिए तैयार हैं. पंजाब का हर एक नागरिक हमारे साथ है. शेर सिंह ने कहा की सिक्योरिटी चेक के दौरान वहां पर तल्खी हुई. इसके बाद यह सारा मामला हुआ है.

 


इसे भी पढ़े :-स्वीमिंग पूल में नहाने के दौरान सहेली का विडियो कर दिया वायरल, दूसरी ने किया चाकू से ताबड़तोड़ वार


 

किसानों पर कंगना के बयान से नाराज थीं कुलविंदर

थप्पड़ मारने की घटना तब हुई, जब कंगना चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही थीं. कहा जा रहा है कि महिला जवान किसानों पर दिए गए कंगना के बयानों से नाराज थीं. कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान कहा था कि महिलाओं को 100-100 रुपये देकर धरने पर बिठाया जा रहा है. कुलविंदर कौर को एक वीडियो में सुना जा सकता है, ‘इसने बयान दिया था ना 100-100 रुपये के लिए बैठी हैं वहां पर, ये (कंगना) बैठी थी वहां पर? मेरी मां बैठी थी वहां पर जब इसने बयान दिया था.’

 


इसे भी पढ़े :-10 साल तक आधार कार्ड अपडेट नहीं हुआ है तो हो जाएंगा अमान्य, पढ़ें- UIDAI ने क्या दिया जवाब?


 

https://twitter.com/BajrangPunia/status/1798891540401832303?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1798891540401832303%7Ctwgr%5E518e158c3f8dbf98332edfe67b590d75d2164e79%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Findia%2Fkangana-ranaut-slapped-by-cisf-constable-farmers-support-to-kulwinder-kaur-bajrang-punia-chandigarh-airport-2658374.html

 


इसे भी पढ़े :-महिलाओं को मिलेगा फ्री सोलर चूल्हा, बार-बार गैस सिलेंडर भरवाने की जरूरत नहीं, यहां से करें आवेदन


 

Join WhatsApp

Join Now