भारत का दमदार प्रदर्शन: श्रीलंका को 15 रन से हराकर वर्ल्ड कप से पहले 5-0 से सीरीज पर कब्जा

  • भारत का दमदार प्रदर्शन: श्रीलंका को 15 रन से हराकर वर्ल्ड कप से पहले 5-0 से सीरीज पर कब्जा
  • दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, महिला टी20 में बनीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज
  • 17 वर्षीय कमलिनी का शानदार डेब्यू, स्मृति मंधाना को आउट कर हासिल किया खास मौका

 

 तिरुवनंतपुरम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका को आखिरी टी20 मैच में 15 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली है. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा था. हरमनप्रीत कौर ने शानदार फिफ्टी लगाई थी. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 160 रन ही बना सकी. भारतीय टीम की ये जीत इसलिए भी खास है क्योंकि भारत को अगले साल यानी 2026 में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. इसकी तैयारी के लिहाज से ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही थी.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए स्मृति मंधाना को आराम देने का फैसला किया है. उनकी जगह 17 वर्षीय जी कमलिनी ने भारतीय राष्ट्रीय टीम के लिए अपना डेब्यू किया. मंधाना चौथे टी20I में प्लेयर ऑफ द मैच रही थीं, जहां उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 80 रनों की पारी खेली थी. हालांकि मैच के अंतिम क्षणों में उन्हें हल्की सी परेशानी (निगल) महसूस हुई थी, जिसके बाद सीरीज पहले ही जीत चुकी टीम प्रबंधन कोई जोखिम नहीं लेना चाहता था.

See also  जसप्रीत बुमराह: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 साल, जानें स्टार तेज गेंदबाज की शानदार उपलब्धियां

कौन हैं जी कमलिनी

जी कमलिनी ने इस साल की शुरुआत में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए खुद को उभरते हुए बल्लेबाज के रूप में स्थापित किया था. वह टूर्नामेंट में सात पारियों में 143 रन बनाकर तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं. उनका औसत 35.75 रहा, जिसमें नाबाद 56 रनों की संयमित पारी खास रही.
    
महिला प्रीमियर लीग में किया था कमाल

कमलिनी पहली बार बड़े स्तर पर तब चर्चा में आई थीं, जब पिछले सीजन महिला प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 1.60 करोड़ रुपये में खरीदा था. इससे पहले, 18 फरवरी को उन्होंने इतिहास रचते हुए WPL में खेलने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड बनाया था. महज 16 साल और 213 दिन की उम्र में बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने 2023 की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए गुजरात जायंट्स के खिलाफ वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में डेब्यू किया था.

उनकी तेज तरक्की से प्रभावित होकर मुंबई इंडियंस ने WPL 2026 की नीलामी से पहले कमलिनी को रिटेन किया. वह अब हरमनप्रीत कौर, नैट साइवर-ब्रंट, हेली मैथ्यूज और अमनजोत कौर जैसी सीनियर खिलाड़ियों के साथ टीम का हिस्सा बनी हुई हैं.

स्मृति मंधाना के साथ-साथ रेणुका सिंह ठाकुर को भी इस मुकाबले के लिए आराम दिया गया है, जिनकी जगह स्नेह राणा को टीम में शामिल किया गया है. वहीं, बुखार के कारण चौथा मैच नहीं खेल सकीं जेमिमा रोड्रिग्स को भी इस मैच में आराम दिया गया है. इसके अलावा, प्रमुख तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ भी इस मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं.

See also  अर्शदीप सिंह का धमाका: T20I में आज तक कोई भारतीय नहीं कर पाया ऐसा कारनामा!

श्रीलंका टीम में इनोका रणवीरा और मल्की मदारा की वापसी हुई है. उन्हें मल्शा शहानी और काव्या कविंदी की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.

मैच में दीप्ति शर्मा ने भी एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया.

दीप्ति शर्मा महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं. दीप्ति ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट को पीछे छोड़ दिया है. दीप्ति के टी20 में अब 133 मैचों में 152 विकेट हो गए हैं. दीप्ति ने श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में  सिर्फ एक ही विकेट लिया, लेकिन ये एक विकेट उन्हें उपलब्धि हासिल कराने के लिए काफी था. 

ऐसा करने वाली पहली भारतीय

दीप्ति महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में 150 विकेट पूरे करने वाली पहली भारतीय और ओवरऑल कुल दूसरी खिलाड़ी बन गई थीं. 

इस मुकाबले की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हरमनप्रीत कौर की फिफ्टी के दम पर श्रीलंका के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन इसके जवाब में उतरी श्रीलंका पहले मजबूत दिख रही थी. लेकिन आखिर में उनकी बल्लेबाजी बिखर गई और पूरी टीम 160 रन ही बना सकी. भारत ने इस जीत के साथ 5-0 से सीरीज अपने नाम की. 

ऐसे रही श्रीलंका की बल्लेबाजी

176 रनों के जवाब में उतरी श्रीलंका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और दूसरे ही ओवर में कप्तान चमारी अट्टापट्टू आउट हो गईं. उनके बल्ले से केवल 2 रन आए. लेकिन इसके बाद हसीनी परेरा और दुल्हानी के बीच कमाल की साझेदारी हुई. दोनों ने 86 तक स्कोर को पहुंचाया और भारतीय टीम को दूसरी सफलता 12वें ओवर में मिली. जब दुल्हानी का विकेट गिरा. लेकिन एक छोर पर परेरा टिकी रहीं. उन्होंने 65 रनों की पारी खेली और 17वें ओवर में उनका विकेट गिरा. लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरता रहा. जब परेरा का विकेट गिरा तो श्रीलंका को जीत के लिए 20 गेंदों में 44 रन चाहिए थे. आखिरी 2 ओवर में श्रीलंका को 34 रन चाहिए थे. लेकिन श्रीलंका की टीम 160 रन ही बना सकी और भारत ने ये मैच 15 रनों से जीतकर सीरीज 5-0 से अपने नाम की.

See also  महाराष्ट्र टीम में शामिल हुए रुतुराज गायकवाड़ और पृथ्वी शॉ, बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए तैयार

ऐसी रही भारत की बल्लेबाजी

इस मुकाबले में स्मृति मंधाना नहीं खेल रही थीं. उनकी जगह जी कमलिनी को डेब्यू का मौका मिला. लेकिन भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शेफाली वर्मा दूसरे ही ओवर में आउट हो गईं. उनके बल्ले से केवल 5 रन आए. इसके बाद डेब्यू कर रहीं कमलिनी ने पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन 5वें ओवर में वह अपना विकेट गंवा बैठी. कमलिनी ने 12 रन बनाए. इसके बाद भारत के लगातार विकेट गिरते रहे. लेकिन हरमनप्रीत ने कमाल की पारी खेली. मुश्किल वक्त में उन्होंने धैर्य दिखाया और बाद में विस्फोटक बैटिंग की. हरमनप्रीत ने 43 गेंद में 68 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और एक छक्का जड़ा. इसके बाद अरुंधति रेड्डी ने 11 गेंदों में 27 रन बनाए. उनकी इस पारी के दम पर भारत ने श्रीलंका के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा.