स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह-सुबह लोगों ने नोट के बंडल पानी में तैरते हुए देखा तो आस पास की भीड़ पानी में उतरकर नोट के बंडल लूटने लगे. देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस मामले को लेकर पूरे क्षेत्र में लोग तरह-तरह की चर्चाएं भी कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
पुलिस का कहना है कि यह अफवाह भी हो सकता है
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की भीड़ को भगा दिया. इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि यह अफवाह भी हो सकता है, लेकिन जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं, इसको लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिर यह कैश कहां से आया? यह नोट असली है या फिर नकली पुराने नोट है? ब्लैक मनी को लेकर भी लोग चर्चा कर रहे हैं. बहरहाल जो भी हो लेकिन जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.
#WATCH बिहार: सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में नदी में कथित तौर पर भारी मात्रा में नकदी मिलने की ख़बर के बाद नदी में लोगों की भीड़ पैसे ढूंढती देखी गई।
(वायरल वीडियो) pic.twitter.com/zNXLBbgeXU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2023