अनसूचित जाति के लिये छत्तीसगढ़ से एक मात्र लोकसभा सीट जांजगीर चाम्पा के लिये भारतीय जनता पार्टी से टिकिट मांगने वालों की भीड लग रही है , इसी कडी में एक नाम दुर्गा प्रसाद महेश्वर उम्र 57 वर्ष प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा ग्राम सिंधोरा पलारी निवासी का नाम उभरने लगा है बचपन से ही केवल एक पार्टी भाजपा से ही जुडे रहने एवं संगठन के विभिन्न् पद मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, सतनामी समाज अध्यक्ष आदि पदों एवं दायित्वों का निर्वहन करते हुये निर्विवाद जन सेवा करने वाले दुर्गामहेश्वर जी मतदाताओं की पहली पहचान एवं प्राथमिकता की श्रेणी में दिखने लगे हैं। जांजगीर लोक सभा क्षेत्र के विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों में अपनी पहचान एवं पारिवारिक रिश्तेदारों की लम्बी लीस्ट उनके साथ जुडी हुयी है । विधान सभा पलारी सुरक्षित सीट से उन्हें एक बार भाजपा से टिकिट भी मिल चुका है ।सरल सहज मृदुभाषी एवं व्यवसायी होने के नाते अंचल में उनकी लोकप्रियता बनी हुयी है।टिकिट मांगने वालों की कतार में सिटिंग सांसद गुहाराम अजगले, पूर्व विधायक डॉ सनम जांगड़े, अम्बेश जांगडे, नवीन मारकंडे, निर्मल सिन्हा, पूर्व सांसद कमला पाटले सहित लगभग 80 लोग लगे हुए हैं।
अभी वर्तमान विधान सभा चुनाव में जांजगीर लोक सभा के कुल 8 विधान सभा क्षेत्रों से सभी सीट कांग्रेस ने निकाली है जो अब कांग्रेस के अभेद गढ का छत्तीसगढ़ में अकेला लोकसभा बना हुआ है। परिवर्तन की दौड में नये चेहरे एवं लोक सभा क्षेत्र के स्थायी निवासी उम्मीदवारों की मांग उठने लगी है पेंशनरों को रिपिट नहीं करने की अलाकमान की निऋ्णय यदि अटल रही तो केवल दुर्गा महेश्वर सभी तरह से फिट बैठते नजर आ रहा है।अब देखना होगा कि किसके भाग्य में भाजपा की टिकिट हाथ लगती है,कौन कांग्रेस को कडी टक्कर दे पाता है।