आमंत्रण पत्र में हरिजन लिखकर किया अपमानित, आक्रोशित सतनामी समाज पहुंचा कोतवाली, FIR करने की मांग

आमंत्रण पत्र में हरिजन कहकर अपमानित, आक्रोशित सतनामी समाज पहुंचा कोतवाली, FIR करने की मांग  : जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष आकांक्षा गोलू जायसवाल की राह आसान नहीं दिखाई दे रही है. चुनाव में भाजपा ने उन्हें अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं किया था, जिसके बाद वे बतौर निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. अब शपथग्रहण समारोह के पूर्व बवाल खड़ा हो गया है.

 

इसे भी पढ़े :-पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र योजना, पैसा होगा दोगुना, 1000 से कर सकते हैं शुरू

 

दरअसल, सतनामी समाज के युवाओं ने देर रात कोतवाली पहुंचकर नवनियुक्त अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल व उपाध्यक्ष पवन साहू के विरुद्ध समाज को ‘हरिजन’ कहकर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.

 

इसे भी पढ़े :-डैम में मिली दो किशोरियों की तैरती हुई लाश, मचा हडकंप, जाँच में जुटी पुलिस

 

यह मामला तब सामने आया जब ग्राम खैरी के पंच मुन्ना कोशले को उनके ही ग्राम के नेतराम धुव ने जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष की तरफ से सम्मान समारोह का आमंत्रण पत्र दिया, जिसमें मुन्ना कोशले व समस्त हरिजन समाज लिखा था. फिलहाल, कोतवाली पुलिस ने आवेदन लेकर जांच के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की बात कही है.

See also  ओलंपियन मनु भाकर ने परिवार सहित बारनवापारा अभ्यारण्य का किया भ्रमण

 

इसे भी पढ़े :-तीन बाइक और तेज रफ्तार कार के बीच जबरदस्त भिंड़त, 3 लोगों की मौत, 3 लोग बुरी तरह से घायल

 

बता दे कि आकांक्षा जायसवाल के अध्यक्ष चुने जाने के दिन से ही भाजपा में बवाल मचा हुआ है, जिसके चलते दो बार शपथग्रहण टल गया है. अब सतनामी समाज के युवाओं ने हरिजन शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर कोतवाली में आवेदन देकर नया मोड़ दे दिया है. अब देखना होगा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता आकांक्षा जायसवाल के विरुद्ध लगातार हो रहे विरोध को किस तरह हल करते हैं.

 

प्रेम-विवाह के बाद पत्नी को जान से मार डालने की कोशिश, सांप से डसवाया, पैरों में सुईयां चुभोकर मारपीट, बेइंतहां टॉर्चर