जिसकी बाइक थी उसी को ही बेचने लगा इंटरनेशनल वाहन चोर गैंग, 4 फोर व्हीलर और 8 टू व्हीलर बरामद

गोरखपुर के एक लड़के की बाइक 5 महीने पहले चोरी हो गई। अपने इस्तेमाल के लिए लड़का सेकेंड हैंड बाइक खरीदने गया। महाराजगंज के निचलौल में कार बाजार बना है जहां सेकेंड हैंड कार या बाइक कुछ भी ले सकते हैं। लड़का बाइक खरीदना पहुंचा। उसे वहां रखी एक बाइक दिखी जिससे देखकर उसे शक हआ। लड़के ने पास जाकर देखा तो उसे अपनी ही बाइक वहां खड़ी दिखी। यहां तक कि बाइक पर उसी का ही नंबर लगा था। हालांकि कागज पर नाम किसी और का था। उसने सारी जानकारी बटोंरी और वहां से लौटकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच करने पहुंचे।

रविवार को पुलिस ने भटहट से तीन चोरों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। गैंग के पास से 4 फोर व्हीलर और 8 टू व्हीलर बरामद हुई। गैंग की कार बाजार में दुकान थी जहां गोरखपुर और आसपास के जिलों से वाहन चोरी करके बेचे जाते थे। गैंग चोरी की बाइक 10 से 15 हजार रुपए में खरीदकर उसके नकली पेपर बनाकर नेपाल में 50 से 60 हजार रुपए तक बेचता था। 

See also  युवक का आरोप: पत्नी ने मौलवी से करवाया नाम परिवर्तन, धर्मांतरण का दबाव बनाया

गैंग के पास से होंडा साइन ब्लैक कलर, बजाज डिस्कवर ब्लैक कलर, बजाज सिटी 100 ब्लैक कलर, हीरो डिलक्स, सुपर स्पेन्डर ब्लैक कलर की, हीरो डयू्ट, बजाज पल्सर ब्लैक कलर, हीरो डिलक्स, मारुति वैगनार, स्कोडा कार मिली। चोरी की गाड़ियों के नंबर के प्लेट के आधार पर उनके ओनर के मोबाइल नंबर भी निकलवाए। नंबरों पर कॉल करने पर एक व्यक्ति से बात की गई तो उसे बताया गया कि उसकी चोरी हुई बाइक मिली है। उसे बाइक नंबर बताया गया। उसने बताया कि गाड़ी का नंबर सही है लेकिन बाइक घर पर खड़ी है। इससे पता चला कि चोर चोरी की गाडियों पर दूसरे का नंबर लगाकर चला रहे थे।