सतनामी समाज के विवाह योग्य युवक-युवती का परिचय सम्मेलन 2 फरवरी को रायपुर में, शहीद स्मारक में होगा आयोजन 

0
117

गुरु घासीदास साहित्य संस्कृति अकादमी के तत्वाधान में 02 फरवरी 2025 दिन रविवार को शहीद स्मारक भवन रायपुर में सुबह 11:00 बजे से सतनामी समाज के विवाह योग्य युवक-युवती का परिचय सम्मेलन कार्यक्रम आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के अलावा देश के विभिन्न राज्यों में रहने वाले समाज के लोग भी शामिल होते हैं| यह आयोजन पिछले 9 वर्ष से राजधानी रायपुर में किया जा रहा है| इसके अलावा प्रदेश के सभी जिला में भी इसका आयोजन किया जाता है| इसका मुख्य उद्देश्य  समय व खर्च की बचत करना है।

 

इसे भी पढ़े :-व्हाट्सएप चैनल से पैसे कैसे कमाए, आसान 10 तारीखे, जाने पूरी जानकारी

 

प्रदेश प्रवक्ता चेतन चंदेल ने बताया की  पिछले 9 वर्ष से सतनामी समाज के योग्य युवक-युवती का परिचय सम्मेलन का कार्यक्रम करवाते आ रहे हैं। हर साल परिचय सम्मेलन मे सैकड़ो प्रतिभागी भाग लेकर अपना मनचाहा जीवनसाथी चुनते हैं। इस संस्था का उद्देश्य समय व खर्च की बचत करना है। एक ही छत के नीचे एक ही मंच में अपना मनचाहा जीवन साथी चुनने का अवसर मिलता है। इससे परिवार वालों को भी घर बैठे रिश्ता जोड़ने में आसानी होती है। समिति के कुछ नियम बनाया गया है जिसमे युवक का उम्र 21 वर्ष और युवती का उम्र 18 वर्ष हो चुके होने पर ही परिचय सम्मेलन में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी। पंजीयन कराने वाले प्रतिभागियों को अपने परिजन के बिना कार्यक्रम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

सम्मेलन में विधवा, विधुर व वैध तलाकशुदा प्राप्त महिला/ पुरुषों को भी स्थान दिया जाएगा इसके लिए पंजीयन करवा सकते हैं। कार्यक्रम पश्चात सभी प्रतिभागियों को वैवाहिक पत्रिका “बंधन” निःशुल्क प्रदान की जाएगी।

 

CG : सतनामी समाज के विवाह योग्य युवक-युवती का परिचय सम्मेलन 18 रायपुर में, शहीद स्मारक में होगा आयोजन