निवेश करने वालों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) हमेशा से भरोसेमंद विकल्प रहा है. यह सुरक्षित है और तय ब्याज देता है. लेकिन हर बैंक की ब्याज दरें एक जैसी नहीं होतीं. इसी वजह से निवेश से पहले सभी बैंकों की तुलना करना बेहद जरूरी है.
अक्सर लोग बिना सोचे-समझे अपने होम बैंक में ही एफडी खोल लेते हैं. लेकिन अगर थोड़ा रिसर्च कर लिया जाए तो सालों तक ज्यादा ब्याज पाने का फायदा उठाया जा सकता है. खासकर तब जब आप लंबी अवधि यानी 3 साल की एफडी (3-Year Term Deposit) करना चाहते हैं. आइए जानते हैं देश के टॉप-6 बैंक 3 साल की एफडी पर दे रहे हैं कितना ब्याज.
1- HDFC Bank
एचडीएफसी बैंक तीन साल की एफडी पर 6.45% ब्याज देता है. जबकि एक साल पर 6.25% और दो साल पर 6.45% की दर लागू है. सीनियर सिटीजन्स को अतिरिक्त 0.50% ज्यादा ब्याज मिलता है. ये दरें 25 जून 2025 से लागू हुई हैं.
2- ICICI Bank
आईसीआईसीआई बैंक तीन साल की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.60% और सीनियर सिटीजन्स को 7.10% ब्याज देता है. एक साल पर 6.25% और दो साल पर 6.40% ब्याज मिलता है. यह दर उन लोगों के लिए खास है जो लंबे समय का निवेश चाहते हैं.
3- Federal Bank
फेडरल बैंक एफडी की सभी अवधियों पर करीब समान ब्याज दर देता है. एक साल, दो साल और तीन साल की एफडी पर क्रमश: 6.40%, 6.50% और 6.50% ब्याज दर तय है. ये दरें 18 अगस्त 2025 से लागू हैं.
4- State Bank of India (SBI)
देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई तीन साल की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 6.30% और सीनियर सिटीजन्स को 6.80% ब्याज देता है. एक साल और दो साल की एफडी पर क्रमश: 6.25% और 6.45% ब्याज मिल रहा है. ये दरें 15 जुलाई 2025 से प्रभावी हैं.
5- Bank of Baroda
बैंक ऑफ बड़ौदा तीन साल की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.50% और वरिष्ठ नागरिकों को 7% ब्याज देता है. एक साल और दो साल की एफडी पर क्रमश: 6.25% और 6.50% ब्याज मिलता है. ये नई दरें 12 सितंबर 2025 से लागू हुई हैं.
6- Union Bank of India
यूनियन बैंक तीन साल की एफडी पर 6.60% और सीनियर सिटीजन्स को 7.10% ब्याज देता है. वहीं एक साल की एफडी पर 6.40% और दो साल की एफडी पर 6.50% ब्याज दिया जाता है. ये दरें 20 अगस्त 2025 से लागू हुई हैं.
Conclusion
फिक्स्ड डिपॉजिट भले ही सुरक्षित निवेश माना जाता है, लेकिन सभी बैंकों की तुलना करके ज्यादा ब्याज दर पाने की कोशिश करनी चाहिए. तीन साल की एफडी के लिए निजी और सरकारी बैंक दोनों आकर्षक रिटर्न दे रहे हैं. सही बैंक चुनकर निवेशक आने वाले सालों में अच्छा रिटर्न सुरक्षित कर सकते हैं.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
1- फिक्स्ड डिपॉजिट क्या है?
ये एक सुरक्षित निवेश है जिसमें तय अवधि के लिए ब्याज मिलता है.
2- क्या एफडी पर टैक्स लगता है?
हां, एफडी पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लगता है.
3- क्या सीनियर सिटीजन्स को ज्यादा ब्याज मिलता है?
हां, आम तौर पर 0.50% तक अतिरिक्त ब्याज दिया जाता है.
4- एफडी तोड़ने पर पेनल्टी लगती है?
हां, समय से पहले एफडी तोड़ने पर पेनल्टी लगती है.
5- क्या सभी बैंकों की ब्याज दरें अलग होती हैं?
हां, हर बैंक अपनी ब्याज दरें अलग तय करता है.
सिर्फ आधार से 2 लाख का लोन का मस्त जुगाड़, बिना बैंक जाये, फास्टेस्ट लोन अप्रूवल