MP के इस जिले में 6147 करोड़ का निवेश, सैकड़ों युवाओं को मिलेगा रोजगार

नीमच 

एक समय था युवा रोजगार की तलाश में नीमच जिले को छोड़कर पलायन करने का विवश थे। पिछले कुछ वर्षों में जिला मुख्यालय पर ही नए औ‌द्योगिक क्षेत्र विकसित हुए हैं। इससे युवाओं के जिले से पलायन पर कुछ हद तक ब्रेक लगा है। झांझरवाड़ा में विकसित हो रहे औ‌द्योगिक क्षेत्र में अब तक साढ़े चार हजार युवाओं को रोजगार मिल चुका है। वह भी तब जब यहां स्वीकृत उ‌द्योगों में से मात्र 12 फीसदी ने ही कार्य प्रारंभ है। जैसे-जैसे अन्य उ‌द्योग प्रारंभ होते जाएंगे हजारों युवाओं के लिए रोजगार के द्वार भी खुलते जाएंगे।

नए इंडस्ट्रियल एरिया के निर्माण का चल रहा काम

झांझरवाड़ा औ‌द्योगिक क्षेत्र (industrial area Jhanjharwada) में नए उ‌द्योग स्थापित हो रहे हैं। नए उ‌द्योग लगने से सैकड़ों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुल रहे हैं। उ‌द्योग स्थापना के साथ क्षेत्र की आर्थिक तरक्की के रास्ते भी खुल रहे हैं। मध्यप्रदेश औ‌द्योगिक विकास निगम उज्जैन (एपीआइडीसी उज्जैन) द्वारा जिले के झांझरवाड़ा में नया औ‌द्योगिक क्षेत्र विकसित किया गया है।

विभाग के उपयंत्री अमित सोनी ने बताया कि झांझरवाड़ा में 35.96 हेक्टेयर क्षेत्रफल में औ‌द्योगिक क्षेत्र विकसित किया गया है। यहां नए उ‌द्योग स्थापित करने के लिए कुल 193 भूखंड विकसित किए गए हैं। इनमें से अबतक 157 भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है। 22 नए उ‌द्योग स्थापित होकर उत्पादन प्रारंभ कर चुके हैं। इन नए 22 उ‌द्योगों ने अबतक 6 हजार 147 करोड़ रुपए का निवेश किया है। इन उ‌द्योगों में अबतक 4 हजार 543 युवाओं को रोजगार मिला है।

इंडस्ट्रियल एरिया में लगेंगे ये उद्योग

जिला मुख्यालय से लगे झांझरवाड़ा में कुल 193 उ‌द्योग स्थापित करने के लिए भूखंड हैं। इनमें से 22 उ‌द्योग प्रारंभ हो चुके हैं। आने वाले कुछ समय में 171 नए उ‌द्योग भी खुलेंगे। इनमें हजारों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी होंगे। नए औ‌द्योगिक क्षेत्र में युवाओं ने नए उ‌द्योग स्थापित किए हैं। इनमें 400 करोड़ का पूंजी निवेश कर औ‌द्योगिक क्षेत्र में कपड़ा एवं परिधान निर्माण की नवीन इकाई स्थापित की गई है। इस इकाई में जिले के लगभग 400 स्थानीय लोगों को रोजगार मिला है। भविष्य में 300 और युवाओं को इसी इकाई में और रोजगार मिलेगा।

इतने लोगों को मिलेगा रोजगार

झांझरवाड़ा में ही 135 करोड़ के पूंजी निवेश से कपड़ा एवं परिधान निर्माण उ‌द्योग लगाया जा रहा है। इसमें 500 लोगों को रोजगार मिलेगा। ग्राम मोरवन में 600 करोड़ के पूंजी निवेश से टेक्सटाइल इंडस्ट्री प्रस्तावित है। इसमें ढाई हजार युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है। मेसर्स बाबजी इंडस्ट्रीज नीमच द्वारा चीताखेड़ा में 60 करोड़ का पूंजी निवेश कर इंटीग्रेटेड मैन्युफेक्चरिंग (सीमेंट पेवर ब्लॉक टॉयस आदि) निर्माण उ‌द्योग स्थापित किया गया है। यहां हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

युवाओं के पलायन पर लगेगी रोक

यह बात सही है कि जिला मुख्यालय पर नए उ‌द्योग स्थापित होने से युवाओं के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा होंगे। झांझरवाड़ा में जो नए उ‌द्योग लग रहे हैं उनमें से अधिकांश युवा उद्यमी ही हैं। मेरा तो यह मानना है कि युवाओं की सोच और कार्य करने की क्षमता के चलते आने वाले समय में नए उ‌द्योग स्थापित करने के लिए स्थान तक उपलब्ध नहीं होंगे। इतना क्षेत्र में विकास हो चुका होगा। अशोक चौरड़िया, अध्यक्ष उ‌द्योग संघ नीमच

Join WhatsApp

Join Now