इजरायली मिसाइलों के आगे पस्त हो गया ईरान का डिफेंस सिस्टम, सामने आया वीडियो

तेहरान

ईरान यहूदी देश को गीदड़ भभकी ही देता रह गया और इजरायल ने शनिवार सुबह जोरदार हमला कर दिया। ईरान की मीडिया ेक मुताबिक तेहरान के आसपास जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। तेहरान के करीब ही एक सैन्य क्षेत्र को इजरायल ने निशाना बनाया है। इसके अलावा वह अन्य जगहो पर भी ईरानी सैन्य ठिकानों पर हमला कर रह है। इजरायल का कहना है कि ईरान महीनों से लगातार हमले कर रहा था और उसी का यह जवाब दिया गया है।

इजरायल के इस हमले के वीडियो भी सामने आए हैं। इनमें देखा जा सकता है कि इजरायल की ओर से दागे गए रॉकेट तेहरान में गिर रहे हैं। वहीं ईरान ने कुछ मिसाइलों को रोकने का भी प्रयास किया लेकिन ज्यादातर मामले में फेल हो गया। ईरानी मीडिया के मुताबिक तेहरान में सेना के बेस के पास ही दो बार तेज हमले किए गए।

वीडियो में देखा जा सकता है कि इजरायल की ओर से आ रही मिसाइलों को रास्ते में नष्ट करने का प्रयास किया गया। कई मिसाइलों को नष्ट भी किया गया लेकिन इसके बाद भी इजरायल के इस तेज हमले को ईरान का डिफेंस सिस्टम झेल नहीं पाया। बता दें कि 1 अक्टूबर को ईरान ने इजरायल पर करीब 22 मिसाइलों से हमला किया था। यह पिछले छह महीने में ईरान का दूसरा डायरेक्ट अटैक था।

See also  ट्रंप की टिप्पणी से मचा तूफान: 27 साल की सेक्रेटरी के होंठों को बताया ‘मशीनगन’ जैसा

इजरायल ने कहा कि तेहरान की तरफ से होने वाले हमलों का जवाब देना हमारा कर्तव्य और अधिकार दोनों हैं। इजरायल की सेना ने कहा, महीने भर से चल रहे ईरानी हमले का जवाब दिया गया है और ईरानी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है। वहीं अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि इस हमले में किसी परमाणु केंद्र को निशाना नहीं बनाया गया है।

हमले में पूरे किए अपने उद्देश्य- इजरायल

IDF प्रवक्ता ने कहा, 'कुछ समय पहले, IDF ने ईरान के कई क्षेत्रों में सैन्य ठिकानों के खिलाफ लक्षित और सटीक हमला पूरा किया. हमारे सभी विमान सुरक्षित रूप से अपने बेस पर लौट आए. यह हमला हाल के महीनों में ईरान में इजरायल राज्य और उसके नागरिकों के खिलाफ शासन के हमलों के जवाब में किया गया था. जवाबी हमला पूरा हो गया है और इसके उद्देश्य हासिल कर लिए गए हैं.'

अगर ईरान पलटवार करता है तो हम इजरायल की रक्षा करेंगे: अमेरिका

See also  ईरान-इजरायल युद्ध रोकने के लिए बैकडोर कूटनीति ! अमेरिका और अरब देश कर रहे ये कोशिश

इजरायली मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि अमेरिका ने भी ईरान को पलटवार न करने के लिये कहा है. वाइट हाउस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा है कि प्रतिक्रिया आनुपातिक थी. हमने ईरान को संदेश भेजा कि अगर वह जवाब देता है तो हम इजरायल की रक्षा करेंगे. ईरान में सैन्य ठिकानों पर इजरायल के हमले लक्षित और आनुपातिक प्रतीत होते हैं. अब उनके बीच गोलीबारी का अंत हो जाना चाहिए.

हर तर से तैयार है इजरायल की सेना: IDF

हमले के बाद इजरायली सेना ने ईरान को धमकी देते हुए कहा है कि अगर ईरान अब ईरान कोई प्रतिक्रिया देने की कोशिश करता है तो हम हर तरह से तैयार हैं. IDF के प्रवक्ता ने कहा,'ईरान लातार इजरायल के खिलाफ महीनों से हमले कर रहा था. इसके जवाब में अभी इजरायल ने ईरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किये हैं. दुनिया के हर दूसरे संप्रभु देश की तरह इजरायल को भी जवाब देने का अधिकार है. हमारी रक्षात्मक और आक्रामक क्षमताएं पूरी तरह से सक्रिय हैं. हम इजरायल और इजरायल के लोगों की रक्षा के लिए जो भी जरूरी होगा करेंगे.

See also  इजरायल ने संघर्ष विराम वार्ता फिर से शुरू करने पर सहमति व्यक्त की