Sunday, September 15, 2024
spot_img

आईआरसीटीसी का शेयर इश्यू प्राइस से 101% ऊपर 644 रुपए पर लिस्ट हुआ

मुंबई. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड ट्यूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) का शेयर बीएसई पर 101% ऊपर 644 रुपए पर लिस्ट हुआ। इंट्रा-डे में 743.80 रुपए तक पहुंच गया। एनएसई पर 95.6% बढ़त के साथ 626 रुपए पर लिस्टिंग हुई। कारोबार के दौरान 743.80 रुपए तक पहुंचा। इश्यू प्राइस 320 रुपए था।

आईआरसीटीसी के आईपीओ को जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला था। 645 करोड़ रुपए का आईपीओ 112 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इश्यू 30 सितंबर को खुला था और 3 अक्‍टूबर को बंद हुआ था। प्राइस बैंड 315 से 320 रुपए था।

आईआरसीटीसी मिनी रत्न कंपनी

आईआरसीटीसी रेलवे की कैटरिंग और ऑनलाइन टिकट बुकिंग यूनिट है। मई 2008 में इसे मिनी रत्न कंपनी का दर्जा मिला था। यह ई-कैटरिंग, एग्जीक्यूटिव लाउंज और बजट होटल के बिजनेस में भी है। वित्त वर्ष 2018-19 में आईआरसीटीसी का मुनाफा 23.5% बढ़कर 272.5 करोड़ रुपए रहा था।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles