CG : फिर से चलेगी इतवारी पैसेंजर, छोटे स्टेशनों में जाने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत

लंबे समय बाद आज से दो ट्रेनें फिर से शुरू हुई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने रायपुर इतवारी पैसेंजर का संचालन फिर से शुरू कर दिया है। बता दे कि आज से रायपुर इतवारी पैसेंजर ट्रेन रायपुर से रवाना होगी तथा 21 जुलाई से इतवारी से ट्रेन रायपुर के लिए रवाना होगी।

लंबे समय से रेलवे द्वारा इस ट्रेन को रद्द किया गया था, जिससे यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानी होती थी क्योंकि सुबह 7:00 बजे के बाद नागपुर जाने के लिए कोई भी लोकल ट्रेन उपलब्ध नहीं थी। इस ट्रेन के शुरू होने से गोंदिया भंडारा आमगांव सालेकसा अन्य छोटे स्टेशनों में जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

See also  बलौदाबाजार : त्योहारी सीजन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन क़ी टीम ने चलाया जांच अभियान