जांजगीर जिले में नए परिसीमन के बाद 26 नई ग्राम पंचायत प्रस्तावित

0
1080

जांजगीर-चांपा। जिले में ग्राम पंचायतों के नए परिसीमन के बाद अब  26 नई ग्राम पंचायतों के गठन किया गया है। नई ग्राम पंचायतों के गठन के बाद जिले में अब ग्राम पंचायतों की संख्या 631 से बढ़कर कुल 657 हो जाएगी। ग्रामों का परिसीमन व नई ग्राम पंचायतों के गठन की पूरी प्रक्रिया आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव को देखते हुए की गई है आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव की तैयारियों में स्थानीय निर्वाचन शाखा जुट गई है। पंचायत चुनाव के पहले नई ग्राम पंचायतों के गठन के लिए शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने परिसीमन के निर्देश जारी कर दिए थे । कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने बताया कि संबंधित ग्राम पंचायतों के लोग अपने राजस्व अधिकारी के पास दावा आपत्ति के निराकरण के लिए 26 और 27 सितम्बर तक का समय दिया गया था ।