Jabalpur Weaather Update : 24 घंटे में सवा 1 इंच से ज्यादा बारिश, खुले बरगी के गेट

0
263

जबलपुर। शहर में एक बार फिर बारिश का दौर जारी है। बुधवार की शाम को तेज बारिश के बाद शुरू हुआ रिमझिम फुहारों का दौर गुरुवार की दोपहर बाद तक जारी रहा। रिमझिम फुहारों का नजारा देख ऐसा लग रहा था जैसे भादों नहीं सावन का महीना चल रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे में सवा 1 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। इस प्रकार इस सीजन में कुल बारिश का आंकड़ा 62 इंच के ऊपर निकल गया। वहीं बारिश का दौर जारी रहने से तापमान एक दिन पहले की तुलना में चार डिग्री नीचे आ गया। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चौबीस घंटे के दौरान संभाग के कुछ हिस्सों में सामान्य बारिश और कुछ जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना है।

9 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा

बरगी बांध के जलसंग्रहण क्षेत्र में बुधवार को पूरे दिन और रात में बारिश हुई। वहीं मंडला व डिंडौरी जिलों का पानी भी बांध में तेजी से पहुंचने लगा था। इससे बांध का जलस्तर 422.80 मीटर तक पहुंच गया था। जलस्तर को बढ़ता देख गुरुवार को 4 गेट और खोल दिए गए। 5 गेट पहले से खुले हुए थे। इस प्रकार अब कुल 9 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है। सभी गेट एक मीटर की ऊंचाई तक खोले गए हैं। इनसे प्रति सेकंड 1604 क्यूमेक पानी को छोड़ा जा रहा है। जलस्तर को 422.76 मीटर पर नियंत्रित किया गया है। बांध के 9 गेट खोले जाने से नर्मदा का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है। बांध प्रबंधन ने गेटों की संख्या बढ़ने से पहले तटीय क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया था। बांध प्रबंधन के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे ने बताया कि यदि बारिश ज्यादा हुई तो गेट की संख्या को बढ़ाया जा सकता है।

तापमान

अधिकतम

26.4

न्यूनतम

23.0

बारिश 24 घंटे में

सवा 1 इंच

अब तक

1586 मिमी

पिछले साल अब तक

1064 मिमी