देश के 30 युनिवर्सिटी के 1090 प्रोफ़ेसर में 800 सवर्ण वर्ग के क्या यही है समानता, विडियो देखे जागेश्वरी वर्मा ने क्या उठाए सवाल 

भारत में हुए नए सर्वे के मुताबिक देश की कुल 30 युनिवर्सिटी हैं, जिसमें 1090 प्रोफ़ेसर नियुक्त है, इन प्रोफेसरों में 800 सवर्ण वर्ग के है क्या यही देश में समानता है ये बातें मुंगेली में 12 नवम्बर को छत्तीसगढ़ बंद की तैयारी बैठक में मुंगेली की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जागेश्वरी वर्मा ने कही | उन्होंने देश की आरक्षण निति के विपरीत भर्ती को लेकर सवाल उठाए है |

अम्बेडकर के दिए अधिकार से बोल  रही हु

मुंगेली जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जागेश्वरी वर्मा ने कहा की मुझे पर बोलने का अधिकार किसी और ने नहीं दिया हैं, मुझे बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर ने दिया है उन्होंने संविधान में हम जैसे सभी लोगों को कही बोलने कहने अधिकार है |

रानी के पेट से नहीं मतदान की पेटी से निकलेंगे राजा

बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर ने संविधान को लागू कराने के बाद कहा था की रानियों के पेट से राजा अब कोई राजा पैदा नहीं होगा | देश की मतपेटी ही राजा बनाएगी|

Join WhatsApp

Join Now