मुंगेली जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जागेश्वरी वर्मा के ख़िलाफ़ FIR दर्ज करने की खबर लगते ही एक बार फिर ओबीसी/एसटी/एससी/अलसँख्यक समाज लामबंध हो गए है, इस बार उन्होंने FIR दर्ज होने पर पूरे छत्तीसगढ़ में जेल भरो आंदोलन करने की चेतावनी दी हैं, समाज ने कहा ये विचारधारा की लड़ाई है और हम इसमें जागेश्वरी के साथ है खड़े है | सभी ने तथाकथित लोगो के द्वारा बेवजह श्रीमती जागेश्वरी वर्मा को बदनाम व अपमानित करने के कुत्सित कार्य के विरुद्ध में सिटी कोतवाली रायपुर में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने आवेदन दिया।रविवार को महादेवघाट रोड रायपुर सोनकर समाज भवन में इस सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया| बैठक का आयोजन हम भारत के लोग संस्था द्वारा किया गया था | बैठक में ओबीसी/एसटी/एससी/अलसँख्यक समाज के प्रबुद्धजन शामिल रहे।सभी वक्ताओं ने जागेश्वरी वर्मा के समर्थन में अपनी बात रखी।बैठक में शामिल सामजिक चिंतकों ने फूल माला व फूलों की बौछार से श्रीमती जागेश्वरी वर्मा का सम्मान किया। समाज के प्रबुद्धजनों ने संकल्प पारित किया.कि अगर श्रीमती जागेश्वरी वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज की जाती है तो समस्त ओबीसी/एससी/एसटी/अलसँख्यक समाज जेल भरो आंदोलन करेगा। उपस्थित लोगों ने तथाकथित लोगो के द्वारा बेवजह श्रीमती जागेश्वरी वर्मा को बदनाम व अपमानित करने के कुत्सित कार्य के विरुद्ध में सिटी कोतवाली रायपुर में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने आवेदन दिया।
जो वेद पुराणों में लिखा गया है उन्ही बातो को दोहराई है,कही पर असंवैधानिक बात नही कही गई है।
राज्य और पूरे देश के समस्त मूलनिवासी समुदाय श्रीमती जागेश्वरी वर्मा पर गौरवान्वित महसूस कर रहे है। उन्होंने कोई गलत बात नहीं है जो वेद पुराणों में लिखा है वही कहा है, इस घड़ी में भारतवर्ष के मूलनिवासी समाज उनके साथ है,सोशल मीडिया में देशभर से समर्थन में सन्देश आ रहा है।सोनकर समाज के अध्यक्ष ने साल व श्रीफल से वर्मा मैडम जी को सम्मानित किया।मूलनिवासी थीम पर आधारित अभनपुर के आईना के हेड श्री एल. के.नामदेव सर ने संविधान की काव्य शैली में रचित पुस्तक भेंट की।पूरा हॉल वर्मा मैडम जिन्दाबाद के नारों से गूंज उठा। बैठक में छ.ग.के पेरियार माननीय श्री नन्दकुमार बघेल जी भी शिरकत किए। बैठक में विभिन्न जिले से प्रबुद्धजन शामिल रहे।कार्यक्रम श्रीमती जागेश्वरी वर्मा(जिला पंचायत सदस्य मुंगेली) व श्री घनश्याम वर्मा के आतिथ्य में सम्पन्न हुई।
बिलासपुर की ओर से महासंघ प्रमुख सुरेश दिवाकर,जिला अध्यक्ष विनोद कुमार कोशले,सुदूर अंचल मानपुर मोहला से महेंद्र साहू ने प्रतिनिधित्व किया। कार्यक्रम थिंक टैंक रामकृष्ण जांगड़े प्रमुख संयोजक संयक्त मोर्चा, विष्णु बघेल,डॉ हदीम उल्ला खान, शगुन वर्मा, नामदेव सर, दिनेश चंद्राकर, TR मरकाम,डॉ भूपेंद्र जांगड़े,आदरणीय चौरे साहब, रघु साहू, शम्भू साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित थे |