जाह्नवी कपूर की लेटेस्ट तस्वीरों ने बढ़ा दिया इंटरनेट का पारा

JJohar36garh News| बला की खूबसूरत जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के हर लुक्स के फैंस दीवाने हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने बेडरूम से ऐसी तस्वीरें शेयर कर दी कि फैंस का उन पर से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है.

बेडरूम में लेटी आईं नजर

लेटेस्ट तस्वीरों में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) बेडरूम में लेटी हुई पोज देती दिख रही हैं और एक से बढ़कर एक पोज लेटकर दे रही हैं. तस्वीरों में जाह्नवी की हर अदा फैंस पर कहर ढा रही है.

पहनी ब्रालेट

इन तस्वीरों में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) सफेद रंग की ब्रालेट पहने हुए हैं. जिसे पहनकर वो बेड पर लेटी हुई हैं और किलर पोज दे रही हैं. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें इस वजह से और भी ज्यादा सुंदर लग रही हैं क्योंकि पीछे का ब्रैकग्राउंड और बेड पर बिछी चादर सब कुछ सफेद रंग का है.कैप्शन खींच रहा ध्यानइन तस्वीरों को जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘आपको कल फोन करती हूं.’ इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का आईमेकअप जबरदस्त है जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है.

https://www.instagram.com/p/CaFILzVvfEU/?utm_source=ig_embed&ig_rid=352030fd-2537-4497-9e60-8367ff3071f2&ig_mid=24BAB6CD-9097-45E1-BE57-85A316CAB9EB

Join WhatsApp

Join Now