जैजैपुर जनपद कार्यालय का घेराव 26 को, शौचालय की राशि नहीं मिलने से है जुनवानी के ग्रामीण परेशान

Johar36garh | छत्तीसगढ़ जांजगीर जिला के विकासखंड जैजैपुर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की राशि नहीं मिलने से परेशान किसानों ने 26 दिसम्बर को जनपद पंचायत कार्यालय का घेराव करने जा रहे हैं|

किसानों ने बताया की इस संबंध में कलेक्टर, एसडीएम और जनपद पंचायत के सीईओ तक अपनी समस्या बता चुके है इसके बावजूद उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया| इससे परेशान होकर प्रदर्शन करने जा रहे हैं | दरअसल जैजैपुर के ग्राम पंचायत गडामोर के आश्रित ग्राम जुनवानी के हितग्राहियों ने स्वयं के व्यय से स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण किया था |  जिसका भुगतान आज तलक नहीं किया गया है |  

इसकी जानकारी कलेक्टर , एसडीएम, जनपद पंचायत अधिकारी सभी के पास शिकायत कर चुके है |  लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई उचित कार्यवाही अभी तक नहीं हुई है। इससे परेशान होकर जुनवानी के हितग्राहियों ने 26 दिसम्बर को जैजैपुर जनपद पंचायत में धरना प्रदर्शन एवं घेराव करने जा रहे हैं ।

See also  आग लगाकर की जान देने की कोशिश, पुलिस जवान गंभीर हालत में अंबिकापुर किया गया रेफर

जैजैपुर से आकाश जनार्दन की रिपोर्ट