रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश के कई मुद्दों पर बात की। सीएम ने सबसे पहले लोगों को दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ का धान नहीं खरीदने के फैसले पर भी बयान दिया।
सीएम बघेल ने धान खरीदी के मुद्दे पर सरकार के साथ आने पर राज्यपाल अनुसुइया उईके का आभार जताया है। राज्यपाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर धान खरीदी के मुद्दे पर सीएम के साथ आकर सहमति जताई है। साथ ही धान का उपार्जन 2500 रूपए करने की अनुमति मांगी है। राज्यपाल के इस कदम का सीएम बघेल ने स्वागत कर धन्यवाद किया है।
सीएम बघेल ने सभी सांसदों से केंद्र के फैसले का बदलने की मांग की है। सीएम ने आगे कहा कि वो फिर से पीएम मोदी से मिलने की कोशिश कर उनसे इस फैसले को रद्द करने की मांग करूंगा। सीएम बघेल भाजपा सांसद और राष्ट्रीय पदाधिकारियों से भी मिलकर केंद्र के फैसले को बदलने का आग्रह करने की बात कही है।